Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशकोई भी संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता,...

कोई भी संत या योगी कभी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता, CM योगी का बड़ा बयान

चंदौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (cm yogi adityanath ) ने रविवार को चंदौली जिले में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम की 425वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोई भी संत, महात्मा और योगी कभी किसी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता, बल्कि वह समाज को अपने बताए रास्ते पर चलने की प्रेरणा देता है। इसी को कीनाराम बाबा ने 425 वर्ष पूर्व जन्म लेकर तथा अपनी दिव्य साधना के माध्यम से सभी के सामने प्रस्तुत की थी।

इशरों-इशरों में ये क्या बोल गए सीएम योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने जोर-जोर से तालियां बजानी शुरू कर दीं। हालांकि, इसके साथ ही लोग सीएम योगी के इस बयान का मतलब भी निकालने लगे कि वो इशारों में क्या कहना चाह रहे हैं। इससे पहले जब उनसे एक बार पूछा गया था कि दुनिया सवाल करती है कि वो भगवा कपड़े पहनकर सिंहासन पर बैठे हैं।

इस पर सीएम योगी ने कहा था कि भारत की असली परंपरा यही रही है। जो भारत को नहीं समझते वो ऐसे सवाल पूछ सकते हैं। लेकिन, इस देश का योगी ही राजयोगी बन गया है। मोदी जी उस राजयोगी के रूप में जिम्मेदारी का निर्वहन करने के लिए दिल्ली में बैठे हैं और उन्होंने मुझे उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है।

बाबा ने अपनी सिद्धि से लोक कल्याण किया

सीएम योगी ने कार्यक्रम में कहा कि बाबा कीनाराम ने अपनी सिद्धि का उपयोग राष्ट्र और लोक कल्याण के लिए किया। तत्कालीन समाज की विकृति को देखकर उन्होंने समाज को एकजुट करने का काम किया। उन्होंने आदिवासी, दलित और वनवासी समाज के प्रति भेदभाव से मुक्त सुंदर समाज की स्थापना की अलख जगाई। यह एक अघोराचार्य, योगी और संत के माध्यम से ही संभव था।

ये भी पढ़ेंः- राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा- न्यायालयों में ‘स्थगन की संस्कृति’ को बदलने के होने चाहिए प्रयास

बाबा कीनाराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उच्च कुल में जन्म लेने के बाद भी बाबा ने बड़ी संख्या में जनजातियों और अन्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए। उन्होंने समय-समय पर सरकार को फटकार भी लगाई। सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम ने भारत की सभी उपासना पद्धतियों को एक साथ मिलाकर काशी में क्रीं कुंड की स्थापना की। उनकी शक्ति और पवित्रता का प्रमाण हम सभी के सामने है।

चंदौली में बाबा के नाम पर बन रहा मेडिकल कॉलेज

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब चंदौली में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा था, उस समय यहां के विधायक और सांसद ने प्रस्ताव रखा था कि बाबा के नाम पर कुछ किया जाना चाहिए, तब मैंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज से बेहतर क्या हो सकता है। यह हमारा सौभाग्य है कि पूज्य बाबा के नाम पर बन रहा मेडिकल कॉलेज अब लोगों के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण का माध्यम बनेगा।

बता दें कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425वीं जयंती कार्यक्रम में अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें