spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीDelhi Weather: दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश...

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में अचानक बदला मौसम, IMD ने जारी किया बारिश का येलो अलर्ट

Delhi Weather Update, नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में अचानक मौसम बदल गया है। राजधानी में अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही सुहाना बना रहेगा। रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी से पारा भी गिरेगा। लेकिन, इसके साथ ही मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक मौसम अचानक खराब हो सकता है और लोगों को मूसलाधार बारिश का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली वालों को उमस से मिलेगी राहत

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में हो रही इस लगातार बारिश से लोगों को उमस से राहत मिलती तो दिख रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी परेशानी बढ़ सकती है। राजधानी में बारिश के बाद सड़कों की हालत खस्ता हो जाती है। लोगों को घंटों ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है।

Delhi Weather Update: अगले एक हफ्ते तक होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 1 हफ्ते तक एनसीआर के लोगों को बारिश का सामना करना पड़ेगा और इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने का अनुमान है। इससे साफ है कि एनसीआर के लोगों को काफी हद तक गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 सितंबर को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश के आसार बने रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः- तेलंगाना-आंध्र प्रदेश में बारिश-बाढ़ ने मचाई तबाही, कई लोगों की मौत, 100 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

बारिश से दिल्ली का बुरा हाल

इतना ही नहीं 4 सितंबर को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 5-6 सितंबर को अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी, जिसके बाद यह 34 डिग्री पर पहुंच जाएगा। वहीं न्यूनतम तापमान भी 24 डिग्री पर पहुंच जाएगा।

गौरतलब है कि भारी बारिश के कारण एनसीआर में कई जगहों पर जलभराव से लोगों का बुरा हाल है। दिल्ली और नोएडा में लोग लंबे ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आ रहे हैं। वैसे तो दिल्ली से मानसून आमतौर पर 17 सितंबर को विदा हो जाता है। लेकिन इस बार अभी तक के हालात बता रहे हैं कि मानसून देरी से विदा होगा। इस बार सितंबर महीने की शुरुआत से ही अच्छी बारिश होने की संभावना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें