Featured दुनिया

नेपाल में बुद्ध की प्रतिमा का प्रस्ताव कहीं भारत के खिलाफ साजिश तो नहीं

काठमांडूः चीन ने नेपाल के लुम्बिनी में गौतम बुद्ध (Gautam buddha) की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कहा जा रहा है कि लुम्बिनी में अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए चीन ने ऐसा प्रस्ताव दिया है।

50 मिलियन डॉलर खर्च करेगा चीन

काठमांडू स्थित चीन के दूतावास ने यह प्रस्ताव नेपाल के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय को भेजा है। लुंबिनी डेवलपमेंट फंड के सदस्य सचिव ल्हारकर लामा ने कहा कि चीन सरकार लुम्बिनी में दुनिया की सबसे ऊंची बुद्ध प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव लेकर आई है। वर्तमान में बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा चीन में है, जिसकी ऊंचाई 128 मीटर है। लामा ने बताया कि लुंबिनी में 130 मीटर ऊंची बुद्ध प्रतिमा बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। चीन ने इस मूर्ति के निर्माण पर 50 मिलियन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है।

नेपाल सरकार से मांगी सैकड़ों बीघे जमीन

जानकारों का मानना है कि चीन नेपाल को भारत के बुद्ध सर्किट से अलग करने के लिए ऐसी योजना ला रहा है। यह योजना भारत के लुम्बिनी में बन रहे सांस्कृतिक केंद्र को टक्कर देने के लिए लाई गई है। बौद्ध मामलों के विशेषज्ञ सिद्धार्थ गौतम ने कहा कि नेपाल सरकार को चीन की ऐसी साजिश का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। लुम्बिनी को केंद्र बनाकर चीन भारत समेत पश्चिमी देशों के साथ राजनयिक संबंधों में दरार पैदा करना चाहता है। यह भी पढ़ेंः-शेयर बाजार में ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से की अरबों की ठगी, चीनी नागरिक समेत तीन गिरफ्तार चीन के प्रस्ताव में कहा गया है कि इस प्रतिमा के निर्माण की पूरी लागत चीन के पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय और सिचुआन की प्रांतीय सरकार द्वारा वहन की जाएगी। इसके बदले में चीन ने नेपाली सरकार से सैकड़ों बीघे जमीन की मांग की है, जिसमें कहा गया है कि चीनी कंपनी होटल, रेस्टोरेंट, कैसीनो, मनोरंजन केंद्र खोलेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)