Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमुरैना में दो साल के बच्चे के शव का मामला, एक्शन में...

मुरैना में दो साल के बच्चे के शव का मामला, एक्शन में सरकार, सिविल सर्जन को नोटिस जारी

मुरैनाः मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आठ साल के मासूम द्वारा अपने दो साल के भाई के शव को गोद में रखे जाने के मामले को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, वहीं अस्पताल के सिविल सर्जन को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल हो कि रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक मासूम लगभग आठ साल का बच्चा अपनी गोदी में दो साल के बच्चे के शव को दिए हुए बैठा था। ऐसा इसलिए हुआ था, क्योंकि मृत बच्चे के परिजनों को एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल पाई थी। इस न्यूज को ‘इंडिया पब्लिक खबर’ ने भी अपने पोर्टल पर प्राथमिकता दी थी।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका के बाद पाकिस्तान पर बजी खतरे की घंटी, ब्लूमबर्ग ने इन देशों को भी दी चेतावनी

बता दें कि कि मुरैना जिले के बड़फरा निवासी पूजा राम के बेटे की तबीयत बिगड़ी और वह उसे उपचार के लिए अंबाह के अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बेटी के शव को गांव ले जाने के लिए उसने एंबुलेंस तलाशी मगर पैसे कम थे, उसने एंबुलेंस के लिए कई लोगों से मदद मांगी मगर कहीं से भी मदद नहीं मिली। इस स्थिति में वह अपने बड़े बेटे की गोद में छोटे बेटे के शव को रखकर एंबुलेंस की तलाश के लिए निकल गया। एक मासूम अपने भाई की शव को गोदी में रख कर बैठा रहा और यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

इस मामले के सामने आने के बाद सरकार हरकत में आई है। राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि राज्य सरकार ने मुरैना की घटना को गंभीरता से लिया है जिला पंचायत सीईओ को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। सिविल सर्जन को शोकॉज नोटिस जारी किया है, साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता भी दी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जब वह बच्चा देहात से अस्पताल आया था, उसी समय वह गंभीर स्थिति में था चिकित्सकों ने मृत घोषित किया तो उसके पिता बच्चे को सौंपकर किसी रिश्तेदार के यहां चला गया था, फिर भी सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें