प्रदेश हरियाणा

मुख्यमंत्री करेंगे अधिकारियों संग बैठक, नाइट कर्फ्यू पर जल्द होगा फैसला

चंडीगढ़ः पंजाब व चंडीगढ़ के बाद अब हरियाणा सरकार भी प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा सकती है। राज्य में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर जहां फ्रंटलाइन के सभी विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करते हुए उन्हें अलर्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी विभागों से जिला वार रिपोर्ट मांग ली है। सोमवार को नाइट कर्फ्यू के संबंध में कोई फैसला हो सकता है।

हरियाणा में पिछले कई दिनों कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश सरकार पहली से आठवीं तक के स्कूलों में 30 अप्रैल तक छुट्टियां कर चुकी है। पड़ोसी राज्य पंजाब व चंडीगढ़ में भी नाइट कर्फ्यू लागू हो चुका है। ऐसे में अब हरियाणा सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है।

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि प्रदेश में कोरोना केसों की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। सरकार के स्तर पर जितनी सख्ती की जा सकती है, वह की जा रही है। इसके बावजूद लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा टेस्टिंग और वैक्सीनेशन भी बढ़ाई जा रही है। इसके बावजूद कोरोना की दूसरी लहर रुक नहीं रही है। इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला सिविल सर्जनों तथा जिला स्तर पर बनाई गई संयुक्त समितियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

यह भी पढ़ेंः-डल झील में जल खेल महोत्सव का आगाज, किरन रिजिजू बोले ये बात

विज ने कहा कि कोरोना की पहली लहर में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग तथा स्थानीय निकाय विभागों की भूमिका अहम रही है। दूसरी लहर में भी इन विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरत के अनुसार दवाइयां, अस्पतालों में उपचार के लिए उपकरण आदि तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। पहले की तरह कोविड अस्पतालों को सूचीबद्ध किया जा रहा है। सोमवार तक यह कार्य भी पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना के ताजा हालातों को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद ही नाइट कर्फ्यू के बारे में कोई ऐलान किया जाएगा।