प्रदेश जम्मू कश्मीर

डल झील में जल खेल महोत्सव का आगाज, किरन रिजिजू बोले ये बात

shikara-race-in-dal-lake-on-april-20-2016-1_orig

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि सरकार ओलंपिक में भागीदारी के लिए प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित करने के लिए काम कर रही है।

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू के साथ डल झील श्रीनगर में जल खेल महोत्सव का सह-उद्घाटन करने के बाद ‘खेलो इंडिया’ समारोह को संबोधित करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है और जम्मू-कश्मीर प्रशासन सभी मोर्चों पर युवा प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में पर्याप्त जल संसाधन है और हम जम्मू-कश्मीर में ओलंपिक के लिए वाटर स्पोर्ट्स अकादमी खोलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपराज्यपाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए 513 करोड़ रुपये का खेल बजट आवंटित किया है।

इस अवसर पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जल्द ही 100 खेलो इंडिया केंद्र और जम्मू व श्रीनगर में दो विशेष राष्ट्रीय स्तर के खेलो इंडिया सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों में युवाओं को उन प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा, जो राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। किरन रिजिजू ने कहा कि यही नहीं, विदेशों से भी कोच बुलाये जाऐंगे, ताकि प्रदेश में युवा प्रतिभा को निखारा जा सके।

यह भी पढ़ेंः-आंबेडकर जयंती के जरिए दलित वोट साधने में लगे हैं राजनीतिक दल

खेल राज्य मंत्री ने कहा कि उन्हें यह खुशी हो रही है कि वह युवा खिलाड़ियों की जिंदगी में बदलाव के लिए यहां आए हैं। यहां के युवाओं में बहुत क्षमता है और खेल मंत्रालय तथा जम्मू-कश्मीर काउंसिल इन युवाओं की सहायता के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जम्मू-कश्मीर को लेकर कई योजनाएं हैं। यह युवाओं के लिए भी अच्छा मौका है। उन्होंने कहा कि श्रीनगर में वाटर स्पोर्ट्स सुविधाएं दुनिया की श्रेष्ठ सुविधाओं में होंगी।