ग्वालियर: ग्वालियर के महाराज बाड़े पर शनिवार की सुबह हुई ह्रदयविदारक दुर्घटना में तीन लोगों के मरने एवं कई लोगों के घायल होने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है। हादसा उस वक्त हुआ जब कर्मचारी महाराज बाड़े पर नगर निगम के पुराने मुख्यालय के समीप पोस्ट ऑफिस पर स्वतंत्रता दिवस के लिए हाइड्रोलिक फायर गाड़ी से झण्डा लगाने का काम कर रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया गया कि पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय भारी भरकम क्रेन का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन पलट गया। इसमें दबने से तीन लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी हुए हैं। दुर्घटनाग्रस्त लोगों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। मृतकों में फायरमेन कुलदीप दंडौतिया, प्रदीप राजौरिया और चौकीदार विनोद शर्मा शामिल हैं।
झंडा बदलने के लिए हाइड्रोलिक मशीन पर जब दो लोग चढ़े थे तभी क्रेन का पटा टूट गया इससे वे नीचे आ गिरे। इस दौरान नीचे खड़े व्यक्ति के ऊपर टूटा हुआ हिस्सा गिरने से उसकी भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर कलेक्टर तथा एसपी के अलावा प्रभारी निगमायुक्त मुकुल गुप्ता भी पहुंच गए थे। घटना से आक्रोषित लोगों ने यहां हंगामा शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः-दीपावली तक इस राज्य में कोरोना की पाबंदियां हो जाएगी खत्म, स्कूल खोलने पर अभी निर्णय नहीं
दुर्घटना होने की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट करके गहन शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने लिखा की ग्वालियर में महाराज बाड़ा स्थित पोस्ट ऑफिस पर मशीन अनलोड करते समय हुई दुर्घटना में 3 कर्मचारियों के निधन एवं 3 लोगों के घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति, परिजनों को संबल देने व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)