Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, टीकाकरण को लेकर की ये...

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, टीकाकरण को लेकर की ये मांग

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को टीकाकरण में सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल पर कोविड के विरुद्ध वैक्सिनेशन के इच्छुक 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ हो चुका है। हालांकि यह जानकारी पोर्टल पर राज्यवार उपलब्ध नहीं है, पर अब तक देशभर में इस आयु वर्ग के लगभग 1.7 करोड़ नागरिकों द्वारा कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है।
इस आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए वैक्सीन का क्रय राज्यों को ही करना है।

राज्य सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के 25-25 लाख डोज की गई है। इनमें से एक उत्पादक भारत बायोटेक का ही उत्तर प्राप्त हुआ है जिसके अनुसार वांछित मात्रा में से मात्र तीन लाख डोज मई माह में राज्य को प्राप्त हो पाएंगी। ऐसी परिस्थिति में बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने से और उस अनुपात में वैक्सीन डोज़ उपलब्ध न होने से टीकाकरण में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः-नवव‍िवाह‍िता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुल‍िस

मुख्यमंत्री ने पत्र में उल्लेख किया है कि ऐसी परिस्थिति में वैक्सीन की कमी को ध्यान में रखते हुए इस आयु वर्ग में प्राथमिकता का कोई क्रम निर्धारित होना चाहिए और इस क्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए। वर्तमान में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था केवल ऑनलाइन ही उपलब्ध होने से भी सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की टीकाकरण से वंचित रहने की संभावना बढ़ जाती है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें