spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Trains Cancel: रेलवे ने इस रूट पर बंद किया ट्रेनों का संचालन,...

Trains Cancel: रेलवे ने इस रूट पर बंद किया ट्रेनों का संचालन, जानें वजह

chhattisgarh-trains-cancelled

रायपुर: रेलवे लाइन के मरम्मत कार्य की वजह से रेलवे ने 35 ट्रेनों को निरस्त (Chhattisgarh Trains Cancel) कर दिया है। इस दौरान राजनांदगांव-कलमना रेलखंड के बीच में तीसरी रेलवे लाइन को आमगांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस दौरान 7 से 10 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा 11 से 14 अक्टूबर तक नॉन इंटरलिंकिंग का काम किया जाएगा।

रेलवे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 11 से 13 अक्टूबर तक दुर्ग से चलने वाली दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल (08741) निरस्त (Chhattisgarh Trains Cancel) रहेगी। 12 से 14 अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (08742) रद्द रहेगी। 10 से 13 अक्टूबर तक रायपुर से छूटने वाली 08267 रायपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। 11 से 14 अक्टूबर तक इतवारी से छूटने वाली 08268 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। रायपुर से छूटने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल (08721) 10 से 13 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला पीएम पर हमला, कहा- सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने…

डोंगरगढ़ से छूटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08723) 10 से 13 अक्टूबर तक (Chhattisgarh Trains Cancel) नहीं चलेगी। गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल (08724) 11 से 14 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। इसी तरह 11 से 14 अक्टूबर तक डोंगरगढ़ से छूटने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी। गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन (08713) भी इस दौरान रद्द (Chhattisgarh Trains Cancel) रहेगी। गोंदिया से छूटने वाली गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08712) भी 11 से 14 अक्टूबर तक रद्द रहेगी। शिवनाथ एक्सप्रेस 8 से 13 अक्टूबर तक, इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 14 अक्टूबर तक रद्द की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें