रायपुर: राजधानी रायपुर के सदर बाजार झाबक गली में स्थित सुनी बिल्डिंग में शुक्रवार आधी रात कोतवाली पुलिस की दबिश में जुआ खेल रहे 15 जुआरी गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपितों के पास से साढ़े चार लाख नगदी बरामद किए गए हैं। वहीं सभी जुआरी रायपुर, धमतरी, महासमुंद के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें…65 प्रतिशत लोग पंजाब के मुख्यमंत्री के काम से संतुष्ट नहीं…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल ने बताया कि नयापारा मोड़ के पास सुनसान बिल्डिंग में पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां बिल्डिंग के अंदर जुआ खेलते 15 आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इसमें अधिकतर जुआरी धमतरी, महासमुंद और अन्य जिलों के निवासी है। जुआरियों के फड़ में कई बड़े व्यापारी भी शामिल थे।
पुलिस ने जिन जुआरियों को गिरफ्तार किया है, उनमें प्रवीण छाबड़ा, सुनील कुमार टंडन, हरीश कुमार चेलक, प्रवीण सोनी, सतीश कुमार, संजय थरवानी, विनय जैन, मनोज सोनी, विनोद छाबड़ा, संजय कुकरेजा, पोषण साहू, कोमल साहू, प्रमोद यादव, राजेंद्र कुमार, राम कुमार गुप्ता शामिल है। जुआरियों के कब्जे से चार लाख 52 हजार रुपये नगद जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)