छत्तीसगढ़ Featured क्राइम

Chhattisgarh: फर्जी ED अधिकारी बनकर की करोड़ों की लूट, अब तक नौ आरोपी गिरफ्तार

Fake-ED -Officer भिलाईः दुर्ग के चावल व्यापारी से फर्जी ED अधिकारी (Fake ED Officer) बनकर दो करोड़ रुपये की लूट करने वाले मास्टर माइंड अहमद सहित नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।इसमें एक महिला आरोपित भी शामिल है।बुधवार को दुर्ग पुलिस ने एक पत्रवार्ता में यह जानकारी दी है।पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात सहित एक करोड़ 43 लाख 55 हजार रुपये बरामद कर लिया है। वहीं घटना में इस्तेमाल वाहन भी जब्त कर लिया है। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों को जानकारी दी कि मामले के मास्टर माइंडअहमद नामक आरोपित ने इन्वेस्ट के नाम पर विनीत तथा उसके साथियों से दो करोड़ रुपये इकट्ठा कराया। फिर अपने साथियों को इशारा कर लूट को अंजाम दिया। ये भी पढ़ें..राजस्थान भाजपा महिला मोर्चा ने गहलोत सरकार को कोसा, CM आवास का किया घेराव

इस तरह दिया था लूट को अंजाम

उल्लेखनीय है कि बीते 27 जून को दुर्ग निवासी विनीत गुप्ता के दुर्ग सिकोला भाठा स्थित पारख कॉम्प्लेक्स दफ्तर में पांच लोग ईडी अधिकारी (Fake ED Officer) बनकर पहुंचे थे। विनीत गुप्ता को मनी लांड्रिंग के केस जांच की बात कहते हुए उसे तथा उसके पास रखे पांच बैग जिसमें दो करोड़ रुपये थे, साथ ले गए। बाद में विनीत गुप्ता को सोमनी टोल प्लाजा के पास उतार दिया। विनीत ने फौरन मोहन नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसके बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश में लगी थी ।

एक करोड़ 43 लाख रुपये बरामद

आरोपितों गिरीश वालेचा, अहमद,जीवा अहीर, मंगल पटेल, कृष्णा श्रीमाली, किशोर चौबल, संजय आइरे, रोहित पाठक, नगमा को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर दुर्ग पहुंची है । पुलिस ने आरोपितों के पास से सोने चांदी के जेवरात, मोबाइल, ED, सीबीआई का फर्जी आइकार्ड सहित कुल एक करोड़ 43 लाख 55 हजार रुपये बरामद किया है। वहीं वारदात में इस्तेमाल स्कार्पियों वाहन व एक कार जब्त कर लिया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)