प्रदेश छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: किसानों से 21 क्विंटल धान खरीदेगी सरकार, केंद्रों में मिलेगी बेहतर व्यवस्था

रायपुर (Chhattisgarh): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदेश के किसानों से किए गए वादे के अनुरूप राज्य सरकार ने किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर खरीदने का आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार जनता से किये गये सभी वादे पूरे करेगी। हम राज्य के किसानों से प्रति एकड़ 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल धान खरीदने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी उपार्जन केन्द्रों में बेहतर और पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण विभाग के धान खरीदी की मात्रा 21 क्विंटल तक सीमित करने के आदेश के तहत यह सीमा खरीदी लिंकिंग के साथ होगी। जो किसान अपना धान समर्थन मूल्य पर बेच चुके हैं उन्हें भी उक्त मात्रा के अंतर्गत धान बेचने की सुविधा दी जाएगी। ये भी पढ़ें..Raipur: विधानसभा चौराहे पर दिखेगी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, सीएम ने किया लोकार्पण उल्लेखनीय है कि राज्य में एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए 26 लाख 86 हजार किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। पंजीकृत धान का रकबा 33 लाख 15 हजार हेक्टेयर है। अब तक लगभग 9.25 लाख किसानों ने 42.20 लाख मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर बेचा है। यह आदेश जारी होने के बाद धान बेचने वाले किसान भी निर्धारित मात्रा 21 क्विंटल प्रति एकड़ के तहत धान बेच सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)