राज्यसभा की सीटों को लेकर आज सोनिया गांधी से मिलेंगे सीएम भूपेश बघेल

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को दिल्ली पहुंच कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शनिवार को होने वाली इस बैठक में भूपेश बघेल से चर्चा कर राज्यसभा के लिए एक केंद्रीय नेता के नाम पर अंतिम मुहर लगा सकती हैं। साथ ही भूपेश बघेल की ओर से स्थानीय नेता का नाम कांग्रेस अध्यक्ष के सामने प्रस्तावित किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें..संभाजी राजे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर लगाया आरोप, नहीं लड़ेंगे…

चर्चा है कि छत्तीसगढ़ की दो सीटों में से एक सीट पर स्थानीय नेता को और एक सीट पर किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता को राज्यसभा भेजा जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर से जिस नेता को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा है, उनमें प्रियंका गांधी और पी. चिदंबरम का नाम शामिल है। वहीं स्थानीय नेता के तौर पर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत को राज्यसभा भेजे जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राज्यसभा की कुल 5 सीटें हैं। भाजपा से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और कांग्रेस से राज्यसभा गई छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को पूरा हो जाएगा। जिसके बाद राज्य की दो सीटें रिक्त हो जाएंगी।

देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिकतम 9 सीटें मिल सकती हैं। वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से कांग्रेस को दोनों सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। प्रदेश में कुल 90 विधानसभा सदस्यों में से कांग्रेस के 71, भारतीय जनता पार्टी के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के 3 तथा बहुजन समाज पार्टी के 2 सदस्य अपने मताधिकार करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)