Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल का विस्तार आज, कैबिनेट में इन्हें मिली जगह

10

रायपुर (Chhattisgarh): छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है ।अब SAI कैबिनेट में 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार का कैबिनेट विस्तार आज सुबह 11.45 बजे राजभवन में होगा। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन राज्य के नौ नये मंत्रियों को शपथ दिलायेंगे।

कैबिनेट में कुल 12 में से 6 ओबीसी, 3 आदिवासी, 2 सामान्य और 1 एससी हैं। अभी भी एक जगह खाली है. राज्य में 13 सदस्यों का मंत्रिमंडल है. फिलहाल सीएम साय के साथ 2 डिप्टी सीएम ने शपथ ली है। बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, टंकराम वर्मा और लक्ष्मी राजवाड़े कैबिनेट में शपथ लेंगे।

सरगुजा संभाग का दबदबा

नए मंत्रिमंडल में सरगुजा संभाग का भी दबदबा रहा है। यहां से तीन मंत्री बनाए गए हैं, जिनमें से एक अनुभवी चेहरा रामविचार नेताम हैं। इस कैबिनेट में टंकराम वर्मा बलौदाबाजार से पहली बार निर्वाचित हुए हैं। टंकाराम वर्मा ने अध्यापक की नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया। बीजेपी विधायक टंकराम वर्मा ने एलएलबी किया है। वे पहले तिल्दा से जिला पंचायत सदस्य चुने गये, फिर रायपुर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बने। टंकाराम वर्मा पिछले 30 वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हैं। विधायक बनने से पहले वह बलौदा बाजार जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष थे।

राज्यपाल के पीए रह चुके हैं टंकाराम वर्मा 

टंकाराम वर्मा इलाके में रामायण और भागवत कथाओं के मंचन के लिए मशहूर हैं। कुर्मी समाज से आने वाले टंकराम वर्मा ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। एक सरकारी शिक्षक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर, वह एक दशक तक पूर्व केंद्रीय मंत्री, सांसद और वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के निजी सहायक (पीए) थे। टंकाराम वर्मा ने एक वर्ष से अधिक समय तक उनके पीए के रूप में काम किया। इसके बाद उन्होंने पूर्व मंत्री केदार कश्यप के पीए के रूप में काम किया। अंततः उन्होंने पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के अधीन भी काम किया।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, सीएम ने जताया आभार

पहली बार विधायक चुनी गईं लक्ष्मी राजवाड़े 

मंत्री पद की शपथ लेने वालों में सबसे चौंकाने वाला नाम महज 31 साल की लक्ष्मी राजवाड़े का है। पहली बार विधायक चुनी गई हैं। लक्ष्मी राजवाड़े संस्था में भी काम कर चुकी हैं। वर्तमान में वह महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी हैं। जाहिर तौर पर बेहतर संगठनकर्ता और युवा होने के कारण पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है।

8 बार विधायक रह चुके हैं बृजमोहन 

रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल 8 बार विधायक हैं। पटवा अविभाजित मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी पहली बार विधायक बने हैं। वह एक कलेक्टर रह चुके हैं और एक सेवानिवृत्त आईएएस हैं। चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने उन्हें बड़ा आदमी बनाने की बात कही थी। मनेंद्रगढ़ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल दूसरी बार विधायक हैं। नवागढ़ से विधायक दयालदास बघेल चार बार विधायक हैं और रमन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। कोरबा विधायक लखन देवांगन दूसरी बार विधायक हैं। लखन देवांगन कोरबा के महापौर भी रह चुके हैं। नारायणपुर विधायक केदार कश्यप चौथी बार विधायक हैं। वे रमन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। रामानुजगंज से विधायक रामविचार नेताम 6 बार विधायक हैं। वे रमन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)