Bijapur Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मुनगा के जंगल में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया। इस दौरान नक्सलियों ने एक IED विस्फोट किया, जिसमें DRG के दो जवान घायल हो गए। दोनों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है।
Bijapur Naxal Encounter: दो जवान घायल
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल जवानों- मंगलू कुडियम और योगेश्वर सोरी का इलाज बीजापुर जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों जवानों की हालत सामान्य है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के शव के साथ ही मौके से 9 एमएम की पिस्टल, जिंदा IED, 6 रिमोट स्विच और अन्य सामग्री बरामद की गई है। इलाके में सघन सर्चिंग जारी है। टीम के ऑपरेशन से लौटने के बाद इस बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
Bijapur Naxal Encounter: जंगल में 30-40 नक्सली मौजूद
गुप्त सूचना मिली थी कि दिनेश मोडियाम, आकाश हेमला, कंपनी-2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू सहित अन्य 30-40 नक्सली ग्राम मुनगा के जंगल में मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर डीआरजी की टीम को सर्चिंग अभियान के लिए रवाना किया गया था। जवान जब मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी फायरिंग की।
ये भी पढ़ेंः- Haridwar News : डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 31 कर्मी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन
Bijapur Naxal Encounter: आईईडी विस्फोट की चपेट में जवान
मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से डीआरजी के दो जवान मंगलू कुडियम और योगेश्वर सोरी घायल हो गए। घायल होने के बाद भी दोनों जवान नक्सलियों से मुकाबला करते रहे। फायरिंग बंद होने पर साथी जवानों ने दोनों घायलों को मौके से निकालकर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। मुठभेड़ के बाद डीआरजी की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया जिसमें एक नक्सली का शव बरामद किया गया। उसकी पहचान नहीं हो सकी है।