Home अन्य बिजनेस Nitin Gadkari: भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री...

Nitin Gadkari: भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का अहम योगदान

Nitin Gadkari

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में ‘बाउमा कॉनएक्सपो इंडिया’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहे। इसमें निर्माण, खनन, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन लाइन से जुड़ी देश-विदेश की कई बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया।

Nitin Gadkari: भारत की अर्थव्यवस्था अहम भूमिका

इस अवसर पर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि मैं इस मेले में मौजूद उद्योग जगत से जुड़े सभी लोगों को बधाई देता हूं और कहना चाहता हूं कि आपने सरकार की नीति को अपनाया है। आपने अपना उत्पादन तीन गुना अधिक बढ़ाया है। आपने ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में विशेष योगदान दिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल एक ऐसा उद्योग है जो राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जीएसटी में सबसे अधिक राजस्व देता है। यह एक ऐसा उद्योग है जिसने अब तक 4 करोड़ 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है।

ऑटोमोबाइल उद्योग भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई कंपनियों के स्टॉल पर जाकर उनके उपकरणों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उनके स्टॉल का उद्घाटन भी किया। इस प्रदर्शनी में 1,000 से अधिक प्रदर्शक, 20,000 से अधिक उत्पाद और लाइव मशीनरी प्रदर्शन दिखाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- Aparna Yadav पहुंचीं रायबरेली, कई विभागों का किया निरीक्षण

Nitin Gadkari: व्यापार में होगी बढ़ोतरी

माना जा रहा है कि इससे व्यापार में बढ़ोतरी होगी और यह प्रदर्शनी भविष्य के उद्योगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह प्रदर्शनी ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 11-14 दिसंबर तक चलेगी। यह एक ऐसा मंच होगा, जिसमें 100 से अधिक देशों के 75,000 से अधिक कारोबारी आगंतुक और 1,000 से अधिक स्टॉल मालिक हिस्सा लेंगे। इस व्यापार मेले में 1,35,000 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी लगाई गई है। इसके अलावा व्यापारी अंतरराष्ट्रीय मंडप में जर्मनी, इटली, दक्षिण कोरिया जैसे देशों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version