Home अन्य क्राइम Chhattisgarh: सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी,...

Chhattisgarh: सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी, 4 शातिर गिरफ्तार

name-of-getting-jobs-in-government-departments-in-chhattisgarh

बिलासपुरः सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार लोगों से लाखों रुपए की ठगी की गई। उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिए गए। इस ठगी में लोगों ने लाखों रुपए गंवा दिए। इस मामले में बिलासपुर पुलिस ने 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर राजेंद्र कुमार जायसवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अब तक 2 दर्जन से ज्यादा लोगों से ठगी की जा चुकी है।

Chhattisgarh: बेरोजगारों की पहचान कर देते थे लालच

इन आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 13 लाख रुपए नकद, एक इनोवा कार व अन्य सामग्री जब्त की गई है। सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की है। मुख्य आरोपी कपिल गोस्वामी अपने साथी सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर चौहान, तथाकथित पत्रकार गुरु दिव्य शंकर, राजेश पलांगे के साथ मिलकर सरकारी नौकरी चाहने वाले बेरोजगार युवकों की पहचान करता था और उन्हें सरकारी नौकरी का लालच देता था।

जेवर गिरवी रख कर दे रहे थे पैसे

सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर चौहान, तथाकथित पत्रकार गुरु दिव्य शंकर, राजेश पलांगे व अन्य साथी बेरोजगार युवाओं को भरोसा दिलाते थे कि कपिल गोस्वामी का सभी सरकारी विभागों में संपर्क है बेरोजगार युवक जब उनके जाल में फंस जाते थे तो कपिल गोस्वामी के साथी उन्हें अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर पैसे बताते थे। बेरोजगार युवक अपने रिश्तेदारों से पैसे उधार लेकर, घर के जेवर गिरवी रखकर पैसे जुटाकर कपिल गोस्वामी को नौकरी की आस में देते थे। पैसे देने पर युवकों को फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दिखाकर दस्तावेज सत्यापन के नाम पर उनके मूल दस्तावेज रखवाकर सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र दिलाने का आश्वासन दिया जाता था।

कपिल गोस्वामी पहले भी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। वह शातिर किस्म का ठग है। आरोपी युवकों ने संगठित तरीके से पीडब्ल्यूडी, पुलिस विभाग, जेल विभाग, पीएचई विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों से ठगी की है। मामले का मुख्य आरोपी कपिल गोस्वामी अपने साथियों तथाकथित पत्रकार गुरुशंकर दिव्य, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर चौहान व अन्य साथियों के साथ मिलकर करोड़ों की ठगी कर चुका है।

यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh: छात्रावास की तीसरी मंजिल से गिरी आवासीय विद्यालय की छात्रा, हालत गंभीर

आरोपियों के पास से करीब 13 लाख रुपए, 20 लाख रुपए कीमत की इनोवा कार और बैंक खाते में 3 लाख रुपए जब्त किए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगठित अपराध की धारा 111 के तहत जांच में शामिल कर कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में आरोपियों ने राजंजगीर चांपा, बिलासपुर, सक्ती, रायपुर और बलौदा बाजार जिले के करीब 25-30 युवकों से ठगी करना स्वीकार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version