रायपुर (Chhattisgarh): मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को जब रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के ग्राम भुबिंयापानी में बिरहोर परिवारों से मिलने पहुंचे तो उन्होंने 60 वर्षीय नान्हीबाई को उज्ज्वला गैस कनेक्शन कार्ड दिया और कहा कि इससे उन्हें कम कीमत पर गैस सिलेंडर मिलेगा।
नान्हीबाई ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब मुझे जंगल नहीं जाना पड़ेगा। मजबूरी में जरूरत की लकड़ी जुटानी पड़ती है। जंगल से लकड़ी लाने में जंगली जानवरों का खतरा भी रहता था। चूल्हे के धुएं से भी राहत मिलेगी। चिंता मुक्त होने की खुशी बुजुर्ग दादी के चेहरे पर झलक रही थी।
लकड़ी लाने जंगल जाती थीं नान्हीबाई
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय न केवल रायगढ़ जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम बरडीह की नान्हीबाई की खुशियों में शामिल हुए, बल्कि उन्हें अन्य लोगों को भी योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा। नान्हीबाई विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर समुदाय से हैं। नान्हीबाई बताती हैं कि उन्हें हर दो-तीन दिन में एक बार लकड़ी लाने के लिए जंगल जाना पड़ता है। इसमें काफी मेहनत और समय लगता है। चूंकि पति मेहनत मजदूरी करने जाता है, इसलिए जंगल से लकड़ी लाने की जिम्मेदारी उसकी है।
यह भी पढ़ें-Chhattisgarh: कवर्धा के गांवों में डिप्टी सीएम ने किया, बोले- विकास के लिए करेंगे काम
सीएम ने दिया गैस कनेक्शन
‘पीएम जनमन योजना’ के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांवों में कैंप लगाए जा रहे हैं। नान्हीबाई भी भुइयांपानी के डेरे पर पहुंची। उन्हें उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी दी गयी, उनका फॉर्म भरवाया गया और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों उन्हें उज्ज्वला गैस कनेक्शन कार्ड प्राप्त हुआ। अब उन्हें इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)