नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस की टीम दुबई के लिए रवाना हो गई हैं। बता दें कि आईपीएल के बाकी बचे सभी मैच दुबई, शारजाह और अबूधाबी के स्टेडियम में खेले जाएंगे। दरअसल कोरोना के चलते आईपीएल 2021 को मई में स्थगित कर दिया गया था, जो अब 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। यूएई में 19 सितंबर को मुंबई और चेन्नई के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
चेन्नई- मुंबई की टीमें यूएई रवाना
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स टीम आज कयूएई के लिए रवाना हो गई। एयरपोर्ट पर सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी समेत कई प्लेयर्स अपने सूटकेस के साथ देखे गए। इससे पहले मुंबई इंडियंस टीम भी यूएई के लिए रवाना हुई। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 14 सितंबर को खत्म हो रही है,जिसके बाद भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल के लिए दुबई रवाना होंगे।
टूर्नामेंट में अब तक खेले जा चुके हैं 29 मैच
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के चलते IPL के 14वें संस्करण को मई में स्थगित करना पड़ा था। तब भारत महामारी की दूसरी लहर की चपेट में था। बंद दरवाजे के पीछे खेले जा रहे मुकाबलों में भी कोरोना ने सेध लगा दी थी। कुछ खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टाफ के सदस्यों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद इसे स्थगित करना पड़ा। बता दें कि टूर्नामेंट के स्थगित होने तक 29 मैच खेले जा चुके थे।
ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)