राजस्थान क्राइम

नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी, डॉक्यूमेंट भी नहीं लौटाए

चूरुः राजस्थान के चूरु जिले में बीएससी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर छह छात्रों से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है। ठग ने छात्रों से रुपये लेकर उनका एडमिशन कराना तो दूर उनके डॉक्यूमेंट भी नहीं लौटाए। पीड़ितों ने दूधवाखारा पुलिस थाने में ठग के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। दूधवाखारा थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि दूधवाखारा निवासी रावतमल मेघवाल ने मामला दर्ज कराया है।

ये भी पढ़ें..Covid 19: सियासी घमासान के बीच उद्धव ठाकरे और राज्यपाल कोरोना पाॅजिटिव

रिपोर्ट में बताया कि उसने और गांव के भूपेन्द्र कुमार ने 12वीं पास कर रखी है। आगे की पढ़ाई के लिए नर्सिंग में जाने की इच्छा थी। भूपेन्द्र के भाई मनेन्द्र कुमार ने कहा कि हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव बुढ़ास का सरजीत सीकर की एक निजी नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन दिलाने की बात कह रहा है। इस पर मैं, सावतरी इंदलिया, सुरेश देवी, ज्योति प्रकाश और रमेश उसके गांव में उससे मिले। तब उसने बताया कि डॉक्यूमेंट तैयार रखना और एक लाख 65 हजार रुपये लगेंगे। मुझे अपने डॉक्यूमेंट और 15 हजार रुपये के हिसाब एडवांस पेमेंट कर दो। बकाया रुपये कॉलेज में एडमिशन होने के बाद आपको मिलने वाली स्कॉलरशिप से ले लूंगा।

इसके बाद एक दिन सरजीत हमारे गांव आया और छह जनों से 15 हजार रुपए के हिसाब से रुपये ले लिए। इसके अलावा हमारे डॉक्यूमेंट, मार्कशीट और 3-3 फोटो ले गया। काफी दिनों तक जब सरजीत का कोई जवाब नहीं आया तो हमने सीकर जाकर नर्सिंग कॉलेज में संपर्क किया तो पता लगा हमारा एडमिशन नहीं हुआ है। सभी लोगों ने सरजीत से संपर्क किया तो उसने कहा कि 15 हजार रुपए कम पड़ रहे हैं आप मुझे 15 हजार रुपये भेजो। तब मैंने उसके फोन पे पर 15 हजार रुपए भेज दिए।

इसके बाद भी आरोपी ने नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं करवाया। जब उसके गांव जाकर हमने संपर्क किया तो आरोपित और उसके पिता ने कहा कि हमारा तो यही काम है। आपको जो करना है वो करो। पुलिस ने युवक की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल रोहताश को सौंपी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)