गोपेश्वर: चार धाम यात्रा के लिए हेलीकाप्टर की बुकिंग के नाम पर देशभर के लोगों से लाखों की ठगी (cheating) करने वाले मास्टर माइंड को चमोली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर चमोली ले आयी है। इस मास्टर माइंड को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल ने दस हजार और पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार रुपये नकद इनाम की घोषणा की है।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि इस मामले के मुख्य अभियुक्त 19 वर्षीय विभीषण महतो पुत्र गणेश महतो निवासी ग्राम भवानी बीघा थाना वारिसलीगंज को जनपद एवं थाना नवादा (बिहार) से गिरफ्तारी किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित विभीषण ने पूछताछ में कबूल किया कि उसकी ओर से ही हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी (cheating) की जा रही है और अब तक देशभर में अलग-अलग लोगों से 15 से 20 लाख की धोखाधड़ी की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें..पत्नी ने दिव्यांग पति को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमी…
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपित को मोबाइल लोकेशन, एटीएम की सीसीटीवी फुटेज एवं बैंक डिटेल और आधार कार्ड पर लगी फोटो के आधार पर स्थानीय पुलिस, बैंक कर्मियों एवं अन्य की सहायता से बिहार में लगातार 10 दिनों के अथक प्रयास से वादी को कॉल करने वाले वेबसाइट पर लिंक मोबाइल नम्बर और अन्य दो मोबाइल फोन और 42 हजार नकदी के साथ पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि देशभर में श्रद्धालुओं के साथ घटित हो रही इस घटना की गम्भीरता का स्वयं संज्ञान लेते हुए कोतवाली बदरीनाथ में प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत करने और फ्रॉड से सम्बन्धित अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी। इसकी विवेचना थाना गोविन्दघाट में नियुक्त उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया के सपुर्द की गई थी। सर्विलांस शाखा एवं तकनीकी सहायता से फोन कॉल्स एवं लोकेशन के आधार पर अभियुक्त का नवादा (बिहार) होना पाया गया। पुलिस टीम बिहार रवाना की गई।
गौरतलब है कि बीती 15 मई को उत्तर प्रदेश से बदरीनाथ दर्शन को आए श्रद्धालु अम्बरीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने कोतवाली बदरीनाथ में शिकायत की थी कि हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनके साथ 24,590 रुपये की ठगी (cheating) की गई है। इस पुलिस जांच टीम में उप निरीक्षक विनोद चौरसिया (थाना गोविन्दघाट), सिपाही राजेन्द्र सिंह रावत (एसओजी), आशुतोष तिवारी (एसओजी), विपिन रावत (सर्विलांस शाखा) आदि शामिल थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)