Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमवन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 1.80 लाख रुपए,...

वन विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे 1.80 लाख रुपए, फिर दी रेप केस में फंसाने की धमकी

cheating-of-44-lakhs-from-teacher-in-the-name-of-selling-land

 

मुरादाबादः मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव ममवाड़ा उर्फ ​​मानपुर निवासी एक व्यक्ति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद को दिए गए शिकायती पत्र में अपने गांव के एक युवक पर वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.80 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो आरोपी उसे झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगा। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को एसएसपी ने भगतपुर थाना प्रभारी अमरनाथ वर्मा को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

बताई वन विभाग में अच्छी पहचान

भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव ममवाड़ा उर्फ ​​मानपुर निवासी रामकिशोर उर्फ ​​गुड्डु बीए पास है। वह मझोला थाने के सामने जूस का ठेला लगाता है। रामकिशोर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि वर्ष 2018 में गांव के ही एक व्यक्ति ने उससे कहा कि उसकी वन विभाग में अच्छी पकड़ है और उसमें एक पद खाली है और वह उसकी नियुक्ति करा देगा। स्थायी रूप से।

शक होने पर की पड़ताल

पीड़ित रामभरोसे ने बताया कि इसके बाद आरोपी सुबह-शाम उसके घर आने लगा और वन विभाग में नौकरी दिलाने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद आरोपी ने पीड़ित से नौकरी दिलाने के नाम पर अलग-अलग तारीखों पर कुल 1 लाख 80 हजार रुपये ले लिए। रकम देने के बाद भी जब काफी देर तक ज्वाइनिंग लेटर नहीं आया तो रामकिशोर ने खुद वन विभाग जाकर जानकारी की। पता चला कि कोई वैकेंसी नहीं थी। जिसके बाद उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः-महिलाओं ने किया महिला आरक्षण बिल का स्वागत, कहा- देश की आधी आबादी को…

पीड़ित के मुताबिक जब उसने आरोपी युवक से अपने पैसे वापस मांगे तो वह उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। उसने यह भी कहा कि अगर अब पैसे मांगे तो वह उसकी पत्नी के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराकर जेल भेज देगा। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हेमराज मीना ने भगतपुर थानेदार अमरनाथ वर्मा को जांच के आदेश दिए थे। भगतपुर SHO ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें