Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडChardham Winter Yatra : चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी,...

Chardham Winter Yatra : चारधाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, होटलों में मिलेगी इतने प्रतिशत छूट

Chardham Winter Yatra : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान चारधाम यात्रा की शीतकालीन यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में 25 प्रतिशत किराये में छूट देने की घोषणा की। इस निर्णय से श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान रुकने में सुविधा मिलेगी और यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।

पोर्टल सिस्टम को किया जाएगा मजबूत  

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आगामी चारधाम यात्रा को सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए अभी से व्यापक योजना बनाकर कार्य किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, चारधाम यात्रा और शीतकालीन यात्रा के लिए पंजीकरण पोर्टल सिस्टम को मजबूत किया जाए और स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जाएं।

धामों के आस-पास के क्षेत्रों को किया जाएगा विकसित 

उन्होंने कहा कि, चारधामों में जुटाई गई सुविधाओं के दृष्टिगत यात्रा के लिए कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाएं और इन धामों के आस-पास के प्रमुख क्षेत्रों को भी विकसित किया जाए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी निर्देशित किया कि, यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सम्मान और उपहार के रूप में राज्य के स्थानीय उत्पाद प्रदान किए जाएं, जिससे ‘वोकल फॉर लोकल’ को बढ़ावा मिलेगा।

सीएम धामी ने दी जानकारी 

मुख्यमंत्री ने बताया कि, शीतकालीन यात्रा के दौरान पंच बद्री और पंच केदार के साथ ही आसपास के प्रमुख स्थलों को विकसित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यात्रा मार्गों पर पार्किंग की सुव्यवस्था और सड़क, स्वच्छता, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने इस यात्रा को राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने में ‘गेम चेंजर’ बताते हुए सभी संबंधित विभागों को शीतकालीन यात्रा के प्रचार-प्रसार को भी प्रभावी तरीके से करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें: Hathras road accident: कंटनेर और मैजिक वाहन की टक्कर में सात की मौत, सीएम योगी ने किया ये ऐलान

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम व अन्य अधिकारियों के अलावा वर्चुअल माध्यम से संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें