Home उत्तराखंड Dehradoon: चारधाम यात्री रहें सतर्क, चार दिनों तक पहाड़ों पर बरसेगी आफत

Dehradoon: चारधाम यात्री रहें सतर्क, चार दिनों तक पहाड़ों पर बरसेगी आफत

chardham-pilgrims-should-be-alert

Dehradoon: उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्रियों के लिए अगले चार दिनों तक अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, चारधाम यात्रा रुट पर अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यात्रियों को सावधानीपूर्वक यात्रा करने के साथ सतर्कता बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग ने चारधाम तीर्थयात्रियों को सलाह देते हुए आग्रह किया है कि तीर्थयात्री बारिश होने पर यात्रा करने से बचें। मौसम पूर्वानुमान की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा करें।

चार दिनों तक होगी बारिश 

बता दें, उत्तराखंड में मई का महीना सबसे गर्म रहा। लेकिन अब मौसम करवट लेने वाला है। पहाड़ी इलाकों में अगले चार दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाकों में अब भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अब प्रदेश में मौसम के दो रूप देखने को मिलेंगे। बता दें, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Ujjain: धर्मशाला के चंदे को लेकर दों पक्षों में चले लाठी -डंडे, मारपीट में 16 घायल

Exit mobile version