Home उत्तराखंड Uttrakhand News: चारधाम यात्रा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, 35.57 लाख...

Uttrakhand News: चारधाम यात्रा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, 35.57 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया बाबा के दर्शन

chardham-yatra

Uttrakhand News : मानसून के बाद चारधाम यात्रा में एक बार फिर से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। अब तक चारधाम यात्रा में 35 लाख 57 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। वहीं सितंबर माह के दूसरे सप्ताह से बदरीनाथ-केदारनाथ धाम जाने वाले भक्तों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

बताया जा रहा है कि, दोनों धामों में रोजाना करीब तीन से चार हजार तीर्थयात्री दर्शन को पहुंच रहे हैं। वहीं शासन-प्रशासन भी यात्रियों की सुखद यात्रा के लिए सुविधा मुहैया कराने के लिए व्यवस्था बनाने में जुटा हुआ है।

केदारनाथ में उमड़ा भक्तों का हुजूम

बता दें, केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गए थे। यात्रा के शुरुआत से भक्तों का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया था। केदारनाथ में सबसे ज्यादा अभी तक रिकार्ड 11 लाख 45 हजार 897 से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई है।

लाखों की तादाद में बदरीनाथ पहुंचे श्रद्धालु 

वहीं बदरीनाथ में 09 लाख 89 हजार 282 श्रद्धालु पहुंचे हैं। दोनों धामों में 21 लाख 35 हजार से अधिक तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। गंगोत्री धाम में 06 लाख 65 हजार 911 और यमुनोत्री धाम में 05 लाख 83 हजार 455 व हेमकुंड में 01 लाख 66 हजार 503 से अधिक भक्त पहुंचे हैं।

Uttrakhand News : भारी संख्या में पहुंच रहे तीर्थयात्री 

गौरतलब है कि, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी देते हुए बताया कि, सरकार, मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से धाम पहुंच रहे यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 31 जुलाई को आयी आपदा के बाद प्रदेश सरकार ने त्वरित गति से पैदल रास्ते को दुरुस्त करवाकर दोबारा से यात्रा को संचालित किया है। द्वितीय चरण की यात्रा ने अब तेज गति पकड़ ली है। हर दिन हजारों भक्त बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं। मंदिर समिति की ओर से भी यात्रियों को अच्छे दर्शन कराने और अच्छी सुविधा देने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version