Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशJaipur: सर्दी आते ही बदली वन्यजीवों की डाइट, बाड़ों में लग गए...

Jaipur: सर्दी आते ही बदली वन्यजीवों की डाइट, बाड़ों में लग गए हीटर

nahargarh-park

Jaipur: सर्दी को देखते हुए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों के आहार में बदलाव किया गया है। भालू को उबले अंडे के साथ गर्म दूध, गुड़ और खजूर दिया जा रहा है। शाकाहारी वन्य जीवों के लिए दालों की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। बाघ, शेर और तेंदुआ के आहार में दो उबले अंडे शामिल करने के साथ ही चिकन की मात्रा बढ़ा दी गई है. भालू को उबले अंडे के साथ गर्म दूध, गुड़ और खजूर दिया जा रहा है, साथ ही शहद की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। शाकाहारी वन्य जीवों के लिए दालों की मात्रा भी बढ़ा दी गई है।

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि पार्क में विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों के आहार में बदलाव आया है। भालू के आहार में शहद की मात्रा 100 ग्राम बढ़ा दी गई है और कठोर खजूर दिए जा रहे हैं। चीनी की जगह गुड़ दिया जा रहा है। रोटी के साथ गर्म दूध और दो उबले अंडे दिये जा रहे हैं। शेर, तेंदुआ और बाघ को दो-दो उबले अंडे दिए जा रहे हैं। शाकाहारी वन्य जीवों के लिए 100 ग्राम दाल बढ़ाई गई है। इसके अलावा गाजर भी खिलाई जा रही है।

ये भी पढ़ें..Festival Special Trains: फेस्टिव सीजन में 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, देंखें रूट

वन विभाग ने किये विशेष इंतजाम

वन्य जीवों को ठंड से बचाने के लिए वन विभाग ने विशेष इंतजाम किये हैं। भीषण ठंड की आशंका को देखते हुए वन्यजीवों के बाड़ों के बाहर पर्दे लगा दिए गए हैं और अंदर हीटर लगाए गए हैं। इसके अलावा वन्यजीवों के पिंजरों में घास-फूस और बोरियां भी बिछाई जा रही हैं, ताकि उन्हें अत्यधिक ठंड से बचाया जा सके। मगरमच्छ, कछुआ और मगरमच्छ जैसी सरीसृप प्रजातियों का भोजन सेवन कम कर दिया गया है क्योंकि सर्दियों में इन वन्यजीवों का चयापचय कम हो जाता है। दिन में सभी वन्यजीवों को एक-एक करके बाहर छोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें धूप मिल सके।

क्षेत्रीय वन अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि सर्दी में जानवरों का आहार बदल जाता है। हिरण प्रजाति के वन्यजीवों को गाजर खिलाई जाएगी। साथ ही चने की मात्रा भी बढ़ा दी गई है। सभी व्यवस्थाओं पर नजर भी रखी जा रही है। सर्दी में वन्यजीवों की देखभाल के लिए कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें