चंडीगढ़ः हरियाणा के हिसार जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो किसानों की मौत हो गई। मृतक किसान टिकरी सीमा पर धरना स्थल से लौट रहे । मिली जानकारी के मृतक सुखदेव सिंह (40) और अजयप्रीत सिंह (32) मुक्तसर जिले के गिद्दड़बाहा के अस्सा बुट्टर गांव के रहने वाले थे। हादसे में एक युवक घायल हो गया, जिसकी पहचान रघबीर सिंह के रूप में हुई है। वे ट्रैक्टर से अपने गांव लौट रहे थे, जब सुबह करीब 5 बजे एक कैंटर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। मृतक अन्य लोगों के साथ गुरुवार को टिकरी सीमा पर गया था।
ये भी पढ़ें..भोजपुरी प्रसारण शुरू होने पर सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई
बता दें कि किसान आंदोलन अब पूरी तरह स्थगित हो गया है। दिल्ली की सीमाओं पर बैठे आंदोलनकारी किसानों ने अपना सामान बांध लिया है और वे लोग औपचारिक रूप से घर वापसी कर रहे हैं। शनिवार को किसान अपनी जीत का जश्न मनाते हुए विजय रैलियां निकालते हुए घरों के लिए रवाना हुए। इसी बीच नौजवान युवा लॉउडस्पीकर बजा जश्न मना रहे है और घर वापस जाने से पहले एक दूसरे गले मिल खुशियां मना रहे हैं।
सीएम चन्नी ने द्वीट कर किसानों को दी थी बधाई
गौरतलब है कि सरकार की ओर से किसानों को मिले आश्वासन के बाद एसकेएम ने घर वापसी जाने का एलान कर दिया था।इससे पहले गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों को केंद्र के कृषि कानूनों के विरोध में उनकी ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। सीएम चन्नी ने ट्वीट कर कहा कि किसान आंदोलन की ऐतिहासिक जीत और केंद्र सरकार को किसानों की सभी मांगें मानने के लिए मजबूर करने हेतु सभी को बधाई। सालभर चला विरोध प्रदर्शन हमारे लोकतंत्र की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। ये जरूरी है कि हम उन शहीदों को याद रखें, जिन्होंने इस संघर्ष में अपनी जान की कुर्बानी दी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)