जल शक्ति मंत्री ने कहा- जल्द स्थापित होंगे GSM आधारित केन्द्रीय कृत कन्ट्रोल सिस्टम

18

लखनऊ: प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग (यांत्रिक) ने लखनऊ एवं बाराबंकी जिले के 10 सरकारी ट्यूबवेलों पर GSM आधारित कंट्रोल पैनल स्थापित कर मुख्यालय पर केंद्रीकृत नियंत्रण प्रणाली के माध्यम से सरकारी ट्यूबवेलों की निगरानी का एक अभिनव प्रयोग किया है। भविष्य के चरण में राज्य के लगभग 35 हजार सरकारी ट्यूबवेलों, 254 लघु शाखा नहरों तथा 30 बड़े एवं मध्यम पंप नहरों के सुचारू संचालन एवं निगरानी के लिए जीएसएम आधारित केंद्रीकृत नियंत्रण प्रणाली स्थापित की जाएगी।

भविष्य को लेकर बनाई गई नीति

मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की अध्यक्षता में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय में हुई बैठक में स्थापित राजकीय नलकूपों एवं लघु शाखा नहरों के संचालन एवं अनुश्रवण के लिए जीएसएम आधारित केन्द्रीकृत नियंत्रण जैसी उन्नत एवं नवीन तकनीकों के नवीन उपयोग पर चर्चा की गई। राज्य में सिंचाई विभाग (यांत्रिक संगठन) द्वारा। सिस्टम, सौर ऊर्जा चालित सरकारी ट्यूबवेल, रिचार्ज वेल एवं सेल्फ प्राइमिंग पंप स्थापित करने के अभिनव प्रयोग के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया।

जलशक्ति मंत्री ने कहा कि जनपद लखनऊ के विकास खण्ड-मोहनलालगंज, ग्राम-रामपुर गढ़ी जमुनी में राजकीय नलकूप संख्या 84 एमएलजी को सौर ऊर्जा से संचालित करने का अभिनव प्रयोग किया गया है, जिससे न केवल विद्युत ऊर्जा की बचत होगी बल्कि विद्युत उत्पादन भी होगा। लो-वोल्टेज या बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में भी सरकारी ट्यूबवेलों का संचालन जारी रखा जा सकता है। भविष्य में अन्य सरकारी ट्यूबवेल भी सौर ऊर्जा से संचालित किये जायेंगे।

सरकारी ट्यूबवेल को बनाएंगे आधुनिक

उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित 254 लघु शाखा नहरों के सुचारु संचालन हेतु परीक्षण के रूप में जनपद लखनऊ के अकड़रियाकला पम्प कैनाल पर सेल्फ प्राइमिंग पम्प स्थापित करने का अभिनव प्रयोग किया गया है, जिससे मानव श्रम की बचत के साथ-साथ आयु में भी वृद्धि होगी। भविष्य में अन्य छोटी शाखा नहरों पर भी सेल्फ प्राइमिंग पंप स्थापित किये जायेंगे।

यह भी पढ़ेंः-नंद गोपाल नंदी ने कहा- लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी बीजेपी

इसके साथ ही सिंचाई विभाग (यांत्रिक संगठन) के अधिकारियों द्वारा गुजरात दौरे के दौरान किये गये अध्ययन एवं भूजल विभाग से चर्चा के आधार पर भूजल स्तर में सुधार लाने एवं वर्षा जल को खेतों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भूजल स्तर। बेकार पड़े सरकारी ट्यूबवेलों को उपयोग में लाने के उद्देश्य से जनपद-हरदोई के विकास खण्ड-माधौगंज, ग्राम-मुनौरापुर में खराब पड़े सरकारी ट्यूबवेल को रिचार्ज वेल के रूप में विकसित किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)