Home प्रदेश Ladli Behna Yojana: जबलपुर में होगा भव्य समारोह, रथ पर सवार होकर...

Ladli Behna Yojana: जबलपुर में होगा भव्य समारोह, रथ पर सवार होकर आएंगे सीएम

ladli-behna-yojana-program-in-jabalpur

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की पहल पर लागू मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर प्रदेश भर में उत्साह है। मध्यप्रदेश में 10 जून को एक नया इतिहास लिखा जायेगा, जब एक दिन में एक करोड़ 25 लाख से अधिक महिलाओं को एक ही योजना का लाभ मिलेगा। इस दिन प्यारी बहनों के बैंक खातों में एक हजार रुपये की राशि आएगी। इसके बाद उन्हें हर महीने एक हजार रुपए मिलने लगेंगे।

जनसंपर्क अधिकारी आनंद जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रथम माह की एक-एक हजार रुपये की राशि शनिवार की शाम छह बजे महिलाओं के खातों में अंतरित करेंगे। इसके लिए जबलपुर में राज्य स्तरीय समारोह होगा। यहां सदर के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित समारोह में योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक माह की 10 तारीख को यह राशि पात्र महिलाओं के खाते में जमा कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें..Ladli Behna Yojana: खुशखबरी! इस दिन बहनों को मिलेगी पहले माह…

राज्य स्तरीय समारोह के लिए गैरिसन ग्राउंड में विशाल गुंबद बनाए जा रहे हैं। समारोह में जबलपुर सहित आसपास के जिलों की लाडली बहनें भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री चौहान बहनों को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री को सृजन चौक से रथ पर सवार होकर समारोह स्थल तक लाया जाएगा। समारोह में प्रसिद्ध गायिका प्राजक्ता शुक्रे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। महिला स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित एक प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाएगी। समारोह में मुख्यमंत्री चौहान विकास एवं निर्माण के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
Exit mobile version