जबलपुर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जून को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के पहले माह की राशि महिलाओं के खातों में अंतरित करेंगे। इसके लिए 10 जून को जबलपुर में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन व पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने गुरुवार देर शाम इस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। सदर के गैरीसन ग्राउंड में आयोजित हो रहे भव्य समारोह में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक से एक हजार रुपये की राशि अंतरित करेंगे. इसके बाद हर माह की 10 तारीख को पात्र महिलाओं के खातों में राशि डाली जाएगी।
समारोह की तैयारियों का जायजा लेने गैरीसन ग्राउंड पहुंचे कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित अधिकारियों को समय से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, मंच व्यवस्था और कार्यक्रम स्थल की साज-सज्जा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ जयति सिंह, नगर आयुक्त स्वप्निल वानखड़े, अपर कलेक्टर मिशा सिंह व विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः-हाईकोर्ट की तर्ज पर अधीनस्थ न्यायालयों की भी हो चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
10 जून को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के राज्य स्तरीय समारोह के लिए गैरिसन ग्राउंड में विशाल गुंबद बनाए जा रहे हैं। समारोह में जबलपुर सहित आसपास के जिलों की प्यारी बहनें भी शामिल होंगी। मुख्यमंत्री शाम 6 बजे समारोह में प्रदेश भर की प्यारी बहनों के खातों में सिंगल क्लिक से राशि अंतरित करेंगे और बहनों को संबोधित भी करेंगे। मुख्यमंत्री को सृजन चौक से रथ पर सवार होकर समारोह स्थल तक लाया जाएगा। समारोह में प्रसिद्ध गायिका प्राजक्ता शुक्रे द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। महिला स्वतंत्रता सेनानियों पर केंद्रित एक प्रदर्शनी भी कार्यक्रम स्थल पर लगाई जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)