Wednesday, November 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदेशCBSE Board Exam: बोर्ड परीक्षा में गुजरात दंगों पर पूछा गया विवादित...

CBSE Board Exam: बोर्ड परीक्षा में गुजरात दंगों पर पूछा गया विवादित प्रश्न, मचा बवाल

नई दिल्लीः सीबीएसई की 12 बोर्ड की परीक्षा 1 दिसंबर बुधवार से शुरू हो गई। हालांकि पहले दिन ही सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं विवादों में आ गई है। दरअसल समाजशास्त्र की बोर्ड परीक्षा में छात्रों से गुजरात दंगों को लेकर एक विवादित प्रश्न पूछा गया। परीक्षा के उपरांत सीबीएसई ने इस पर खेद जताते हुए भूल स्वीकार की और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें..Parliament: संसद में आज भी हंगामे के आसार, इन मुद्दों को लेकर सरकार-विपक्ष में तनातनी

पूछा गया गुजरात हिंसा में किसकी सरकार थी

बता दें कि एमसीक्यू बेस्ड एग्जाम में छात्रों से प्रश्न किया गया था कि “गुजरात में वर्ष 2002 में हिंसा किस पार्टी की सरकार में हुई। इसके लिए छात्रों के समक्ष चार थे कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन। बोर्ड परीक्षा में आए इस प्रश्न के लिए अब सीबीएसई का कहना है कि यह उनके द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। सीबीएसई का कहना है कि प्रश्न पत्र तैयार करने से पहले ही यह तय किया गया था कि प्रश्न केवल संबंधित कक्षा के सिलेबस के आधार पर होंगे। मूल विषयों से हटकर अलग न जाने के दिशानिर्देश जारी किए गए थे।

जिम्मेदार व्यक्तियों पर होगी कार्रवाई

सीबीएसई ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि कक्षा 12 समाजशास्त्र की टर्म 1 परीक्षा में एक प्रश्न पूछा गया है जो अनुचित है और प्रश्न पत्र स्थापित करने के लिए बाहरी विषय विशेषज्ञों के लिए सीबीएसई दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है। सीबीएसई ने की गई त्रुटि को स्वीकार किया है और कहा कि जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा।

आधिकारिक बयान जारी करते हुए सीबीएसई ने कहा है, “पेपर सेटर्स के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश स्पष्ट रूप से कहते हैं कि उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रश्न केवल अकादमिक उन्मुख होने चाहिए और वर्ग, धर्म तटस्थ होने चाहिए और उन डोमेन को नहीं छूना चाहिए जो सामाजिक और राजनीतिक विकल्पों के आधार पर लोगों की भावनाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं।”

22 दिसंबर तक चलेंगी परीक्षाएं

बुधवार को देशभर में सीबीएसई 12वीं के छात्र समाजशास्त्र की परीक्षा में शामिल हुए। 12वीं कक्षा के छात्रों की यह परीक्षाएं 22 दिसंबर तक चलेंगी। इस दौरान 19 मुख्य विषयों की परीक्षा ली जा रही है। सीबीएसई बोर्ड की यह परीक्षाएं केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं में ओआरएम शीट का इस्तेमाल जा रहा है। सीबीएसई के मुताबिक इस बार बोर्ड परीक्षा के छात्रों को 20 मिनट का रीडिंग टाइम दिया गया है। शुरू हो चुकी पहले चरण की बोर्ड परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) पूछे जा रहे हैं।

12वीं कक्षा के छात्रों के लिए अब 3 दिसंबर को इंग्लिश की परीक्षा है। 6 दिसंबर को गणित, 7 को फिजिकल एजुकेशन, 8 को बिजनेस स्टडी, 9 को ज्योग्राफी, 10 को फिजिक्स, 11 को साइकोलॉजी, 13 को अकाउंटेंसी, 14 को केमिस्ट्री, 15 को इकोनोमिक्स और 16 को हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। 17 दिसंबर को राजनीतिक विज्ञान, 18 को बायोलॉजी, 20 दिसंबर को इतिहास, 21 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस और 22 दिसंबर को आखिरी परीक्षा होम साइंस की ली जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें