Featured करियर

सीबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

नई दिल्ली: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित कर दिया गया। इस साल दसवीं में कुल 99.04 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन जारी करेगा। रिजल्ट डिजिलॉ़कर पर भी उपलब्ध है। बीते साल की तरह इस बार भी टॉपरों का ऐलान नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं। जिसके बाद 10वीं 12वीं के छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए मूल्यांकन नीति जारी की गई थी।

ऐसे करें रिजल्ट चेक

सीबीएसई द्वारा रिजल्ट की घोषणा के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। घोषणा के बाद इन वेबसाइटों पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो जाएगा।  छात्रों को इन पर क्लिक कर मांगी गई सही जानकारी भरनी है और स्क्रीन पर रिजल्ट खुल जाएगा।

इन स्टेप्स से देखें अपना रिजल्ट

सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं।

रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें

यहां मांगी गई जानकारी, जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि भरें

सबमिट के बटन पर क्लिक करें

आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा

इसको डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।