Friday, November 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeटॉप न्यूज़कोरोना के चलते सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं का एग्जाम...

कोरोना के चलते सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं का एग्जाम स्थगित

नई दिल्लीः कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की दसवीं कक्षा की परीक्षांए रद्द कर दी हैं और 12 वीं कक्षा की परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया है। एक जून को समीक्षा बैठक के बाद 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई शिक्षा मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय किया गया। मोदी के साथ वर्चुअल माध्यम से हुई इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के साथ ही राज्यों के शिक्षा मंत्री शामिल रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि कोेरोना के बढ़ते तेज संक्रमण के कारण परीक्षाओं को टालना जरूरी है क्योंकि छात्र तनाव में है और उनको राहत देना आवश्यक है। उन्होंने शिक्षामंत्रियों से अपील की है कि वह इस मुश्किल वक्त में बच्चों की मदद करें। बैठक के बाद शिक्षामंत्री पोखरियाल ने अधिकारियों के साथ भी बैठक की। बैठक में तय हुआ कि सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी जाएं और 12वीं की परीक्षा फिलहाल टाल दी जाए। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा बोले-पिछले कुछ महीनों में ऋषभ पंत में…

उन्होंने कहा कि सीबीएसई मापदंड के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं होगा तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है। जबकि 12वीं की परीक्षा पर एक जून की बैठक में निर्णय किया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से पहले कम से कम 15 दिन पहले इसकी जानकारी छात्रों को दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि सीबीएसई की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून तक संपन्न होनी थी। जबकि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे15 जुलाई तक घोषित करने का ऐलान किया गया था। सीबीएसई द्वारा दोनों कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिए गए थे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें