Featured दिल्ली राजनीति

CBI की सिसोदिया से पूछताछ जारी, प्रदर्शन कर रहे संजय सिंह समेत 50 AAP नेता हिरासत में लिए गए

aap-protest-sanjay-singh नई दिल्लीः दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ लिए सीबीआई के दफ्तर पहुंचे। CBI ने एक दिन पहले ही सिसोदिया को समन जारी पेश होने के लिए कहा था। फिलहाल मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है। वहीं पेशी के विरोध में आम आदमी पार्टी 'आप' के नेता व कार्यकर्ता CBI मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे राज्यसभा सांसद संजय सिंह, विधायक सौरभ भारद्वाज और गोपाल राय समेत आप के करीब 50 नेताओं को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि इन सभी को फतेहपुर बेरी थाने ले जाया गया। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सीबीआई दफ्तर के आस-पास धारा 144 लगा दी है। ये भी पढ़ें..पेपर लीक का केंद्र बनता जा रहा राजस्थान, 4 साल में अब तक इतनी परीक्षाएं हो चुकी हैं रद्द बता दें कि रविवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में पूछताछ से पहले भारी संख्या में आप नेता व कार्यकर्ता सिसोदिया के घर और सीबीआई मुख्यालय के बाहर एकत्र हुए थे। इससे पहले 22 अक्टूबर को भी राजधानी दिल्ली में ऐसी ही स्थिति देखी गई थी जब मनीष सिसोदिया को पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उस वक्त भी आप नेताओं द्वारा बनाई गई कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस बार पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे थे, क्योंकि उन्हें सूचना मिली थी कि आप के कार्यकर्ता और नेता दिल्ली रोड पर खासकर सीबीआई दफ्तर के पास विरोध-प्रदर्शन करेंगे। फिलहाल सिसोदिया से पूछताछ जारी है। वह सुबह करीब 11.10 बजे जांच में शामिल होने के लिए CBI मुख्यालय पहुंचे थे। दूसरी तरफ आप के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)