NEET Paper Leak Case: CBI ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

74
neet ug paper leak cbi

NEET Paper Leak Case, भुवनेश्वर: नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई तेजी से कार्रवाई कर रही है। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में भुवनेश्वर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी रंजीत कुमार, अमित प्रसाद और धीरेंद्र कुमार सेटर गिरोह के सदस्य हैं। सीबीआई को पेपर लीक मामले के तार ओडिशा से जुड़ते मिले। इसके बाद सीबीआई ने ओडिशा के भुवनेश्वर से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया।

NEET Paper Leak Case: अहम खुलासे की उम्मीद

तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि पेपर लीक मामले में सीबीआई को और सुराग मिल सकते हैं। इसके साथ ही सीबीआई को तीनों आरोपियों से संजीव मुखिया और अतुल वत्स जैसे बड़े सेटरों के बारे में भी जानकारी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल तीनों आरोपियों को 5 अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है। इससे पहले सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में मुंबई से एक सॉल्वर को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी का नाम रौनक बताया जा रहा है।

NEET Paper Leak Case: आरोपी रौनक की तलाश में थी CBI

जानकारी के मुताबिक सॉल्वर रौनक 5 मई को झारखंड के हजारीबाग में मौजूद था और उसने भी अन्य छात्रों के साथ मिलकर प्रश्नपत्र सॉल्व किया था। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई को आरोपी रौनक की तलाश थी। सीबीआई को उसके मुंबई में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट ने उसे तीन अगस्त तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

ये भी पढ़ेंः- NEET-UG: अगस्त से शुरू होगी नीट यूजी के लिए काउंसलिंग, एनएमसी ने किया तारीख का एलान

अब तक इतने लोगों को हो चुकी है गिरफ्तारी

बता दें कि नीट मामले में सीबीआई ने पटना एम्स से चार, रांची रिम्स से एक और भरतपुर मेडिकल कॉलेज से दो मेडिकल छात्रों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में सॉल्वर दीपेंद्र शर्मा और कुमार मंगलम विश्नोई और सेटर शशिकांत पासवान को गिरफ्तार किया था। सॉल्वर दीपेंद्र शर्मा और कुमार मंगलम विश्नोई भरतपुर मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जबकि तीसरा व्यक्ति शशिकांत पासवान पटना का रहने वाला है। सीबीआई ने रांची स्थित मेडिकल कॉलेज रिम्स की प्रथम वर्ष की छात्रा सुरभि कुमारी को भी हिरासत में लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)