सिलीगुड़ीः मालदा के बाद सोमवार को सिलीगुड़ी महकमा के बागडोगरा में एक आदिवासी महिला को कथित तौर पर निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया। घटना के बाद उक्त महिला ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। दर्ज शिकायत के आधार पर बागडोगरा थाने की पुलिस ने मंगलवार को दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रदीप सरकार, गौरी सरकार, ललिता वाल्मिकी और शिवा वाल्मिकी हैं।
वहीं डुआर्स-तराई आदिवासी महिला संगठन ने मंगलवार को पीड़ित महिला से मुलाकात की है। संस्था की संस्थापक विनीता कुजूर टेटे ने कहा कि घटना निंदनीय है। उन्होंने इस घटना के दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः-सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का माइक बंद , विपक्ष ने राज्यसभा से किया वाकआउट
चार लोगों को किया गिरफ्तार
गौरतलब है कि 19 जुलाई को बागडोगरा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध को लेकर दो स्थानीय महिलाओं के बीच विवाद और मारपीट की घटना हुई थी। जिसे पीड़ित महिला ने रोकने की कोशिश की। आरोप है कि घटना के बाद गांव में जुलूस निकालकर उसे नंगा कर पीटा गया। इसके बाद पीड़ित महिला ने रविवार को बागडोगरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। शिकायत दर्ज होने पर बागडोगरा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद आज बागडोगरा थाने की पुलिस ने उक्त मामले में दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सिलीगुड़ी एडीसीपी सुबेंद्र कुमार ने कहा कि घटना की गहन जांच शुरू कर दी गयी है। दोषियों को उचित सजा दी जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)