कैथलः शनिवार देर शाम पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर एक व्यक्ति ने पेड़ पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। सिविल लाइन पुलिस ने सीआईए टू के एएसआई के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पुलिस मृतक के गिरफ्तार पुत्र को जीप में बिठा कर उसके घर छोड़कर आ गई।
पुलिस को दी शिकायत में ग्योंग रोड नजदीक रेलवे फाटक कैथल के बीरभान ने बताया कि 13 जनवरी की रात को तीन पुलिस कर्मचारी उनके घर पर आए और उसके भतीजे मलकीत के बारे में पूछा। जैसे ही मलकीत उसके पास आया तो पुलिस कर्मचारियों ने उसको पकड़ लिया तथा साथ लेकर चलने लगे। पूछे जाने पर एक पुलिस कर्मी ने अपना नाम प्रदीप एएसआई बताया। जब उन्होंने मलकीत के पकड़े जाने पर पूछा तो पुलिस वालों ने उनसे कहा कि सीआईए टू में आ जाना।
इसके बाद वह शनिवार को सुबह 9 बजे वह, जयंत रोहिला, रामफल और भागल निवासी होशियार सिंह सीआईए 2 कैथल में गए। वहां पर उनकी बातचीत एएसआई प्रदीप तथा उनके 3-4 अन्य सहयोगियों से हुई। उन्होंने उसके भतीजे मलकीत पुत्र होशियार सिंह के बारे में पूछा। एएसआई प्रदीप ने कहा कि मलकीत ने फोन चोरी किया है।
मलकीत के पिता होशियार सिंह कहना था कि उनका लड़का ऐसा नहीं कर सकता। ऐसा कहने पर एएसआई प्रदीप ने हम सभी के सामने मलकीत के पिता होशियार सिंह को धमकाया तथा कहा कि वह अब उनकी लड़की को उठाकर लाएगा। हम सभी के सामने एएसआई ने होशियार सिंह को बुरी तरह से प्रताड़ित किया। इसके बाद वे घर चले गए।
बीरभान ने बताया कि बाहर आकर उसके भाई होशियार सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को नागरिक अस्पताल ले आई। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात का पता चला तो उनका गुस्सा फूट गया तथा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर नागरिक अस्पताल पहुंच गए तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि एएसआई प्रदीप की धमकी से परेशान आकर ही होशियार सिंह यह कदम उठाने को मजबूर हुआ है।
ग्रामीणों का कहना था कि प्रदीप ने होशियार सिंह को यह भी कहा कि वह उसकी लड़की को उठाकर लाएगा तथा यहां पर नंगा करेगा। इससे आहत होकर होशियार सिंह ने आत्महत्या की है। बाद में मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। परिजनों का कहना था कि जब तक एएसआई प्रदीप को टर्मिनेट करते हुए उसे गिरफ्तार नहीं किया जाता वे होशियार सिंह का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। यही नहीं उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे रोड जाम करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। एसपीओ महाबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बीरभान की शिकायत पर सीआईए 2 के एएसआई प्रदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच में जुटी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)