Featured राजस्थान

पटवारी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों से भरी बस खाई में गिरी, एक युवती की मौत, 24 घायल

bus hadsa
बस
demo pic

भरतपुरः राजस्थान के भरतपुर जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब बयाना थाना इलाके में समोगर पुल के पास एक बस खाई में जा गिरी। बस में पटवारी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी बैठे हुए थे। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। जबकि 24 अभ्यर्थी घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक प्रशासन की तरफ से पटवारी परीक्षा को देखते हुए निजी बस लगाई गई थी, जो भरतपुर से करौली रूट पर चल रही थी। करौली जाने के लिए बयाना रास्ते से जाना पड़ता है। जब बस बयाना से जा रही थी तो समोगर पुल पार करने के बाद सामने से अचानक पिकअप वाहन आ गया। उसे बचाने के चक्कर में बस रेलिंग से टकरा गई और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिर गई।

ये भी पढ़ें..पेट्रोल-डीजल के कीमतों में रिकॉर्ड इजाफा, जानें आज कितने बढ़े दाम

बस में 50 लोग थे सवार

बस गिरते ही चीख पुकार मच गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बस में करीब 50 सवारियां थीं। डॉक्टर ने 24 अभ्यर्थियों को भर्ती कर लिया और एक युवती को मृत घोषित कर दिया। मृत युवती का नाम नेहा शर्मा है, जो कि हिंडौन सिटी के चौबे पाड़ा इलाके की रहने वाली है।

बस ड्राइवर फरार

सभी का इलाज बयाना अस्पताल में चल रहा था। इनमें से 12 को देर रात भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में रेफर किया गया। सूचना मिलने पर कलेक्टर व एसपी भी मौके पर पहुंचे। गंभीर घायलों का इलाज शुरू किया गया। जबकि 6 लोग निजी अस्पताल में इलाज के लिए गए। अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी साथ थे। घायल अभ्यर्थियों ने बताया कि हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने सभी को बाहर निकाला। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं देर रात तक बस ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)