Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमग्वालियर से बरेली आ रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, सात लोगों...

ग्वालियर से बरेली आ रही बस हुई दुर्घटना का शिकार, सात लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

ग्वालियरः जिले में गोहद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्वालियर-भिण्ड मार्ग पर ग्राम घूमकापुरा बिरखड़ी के पास शुक्रवार सुबह एक यात्री बस और तेज रफ्तार डम्पर के बीच भीषण टक्कर हो गयी। हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। मृतकों में छह पुरुष और एक महिला शामिल है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह ग्वालियर से करीब 50 यात्रियों को लेकर बस क्रमांक एमपी 07 पी 1168 उत्तर प्रदेश के बरेली शहर के लिए रवाना हुई थी। बस भिण्ड के रास्ते सुबह गोहद थाना क्षेत्र के ग्राम घूमकापुरा बिरखड़ी के पास पहुंची थी, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे डम्पर ने बस को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बस में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 15 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें-सीएम योगी ने चयनित नायब तहसीलदारों को वितरित किये नियुक्ति पत्र,…

बताया जा रहा है कि घायलों में पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया है। पुलिस के अनुसार, बस में सवार अधिकांश यात्री उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। मृतकों में अभी चार लोगों की पहचान रजत राठौर (22) पुत्र शिववीर राठौर, रानी पत्नी भगवानदास आदिवासी निवासी सागर, हरेंद्र (28) पुत्र रघुवीर तोमर निवासी ज्योति नगर इटावा यूपी, हरिओम पुत्र देशराज पटेरिया निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वहीं इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें