अवैध मदरसे पर चला बुलडोजर, विरोध में उपद्रवियों ने की पत्थरबाजी, पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल

0
4

हल्द्वानीः आज नगर निगम की टीम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बाग में अवैध मदरसा और नमाज स्थल को जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के विरोध में अराजक तत्वों ने टीम पर पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गये। इससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। हालांकि वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम पारितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी टीम की मौजूदगी में बुलडोजर ने अवैध मदरसा और नमाज स्थल को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान मलिक बाग के आसपास रहने वाले अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों पर पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हो गये। इस पर पुलिस ने उपद्रवी तत्वों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। बवाल कितना बड़ा था इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को आंसू गैस छोड़नी पड़ी।

पूरी तरह अवैध का था मदरसा

इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीना, बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ेंः-Himachal: सुक्खू सरकार पर जमकर बरसे राजीव बिंदल, बोले- युवाओं को नहीं मिल रही स्थायी नौकरी

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसा और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध तरीके से कब्जा की गई है। नगर निगम ने पहले इसके पास की एक एकड़ जमीन पर कब्जा ले लिया था। अवैध मदरसा और नमाज स्थल को सील कर दिया गया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)