Featured जम्मू कश्मीर

Budget 23 : बजट में जम्मू-कश्मीर को मिले 35,581 करोड़ रुपये

Jharkhand: 14 dead in massive fire at apartment in Dhanbad

जम्मूः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में मोदी सरकार 2.0 का अंतिम पूर्ण बजट (Budget 23) पेश किया। इस बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई। जिसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 35,581 करोड़ और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जम्मू-कश्मीर के लिए आवंटित 35,581 करोड़ रुपये में से 33,923 करोड़ रुपये प्रदेश के विकास कार्यों पर खर्च किए जाएंगे।

केंद्रीय बजट में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का बजट (Budget 23) बढ़ाए जाने के बाद अन्य विकास योजनाओं के साथ-साथ सीमावर्तीं क्षेत्रों का विकास और तेज होगा। प्रदेश में सड़क और अन्य प्रोजेक्ट तैयार होने से सेना की भी सामरिक शक्ति बढ़ेगी। इसके अलावा 279 करोड़ रुपये आपदा प्रतिक्रिया कोष, 476.44 करोड़ रुपये 624 मेगावाट कीरु पनबिजली परियोजना के लिए अनुदान के रूप में आवंटित किए गए हैं। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के समर्थन के लिए आवंटित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें..झालदा नगरपालिका मामला : कांग्रेस पार्षद के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का आदेश

बता दें कि केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 समाप्त करके जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था। इसमें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दो प्रदेश बनाए गए थे। इससे पहले जम्मू-कश्मीर को साल 2022-23 में 35581 करोड़ मिले थे। जबकि 2021-22 में आवंटन 34,704.46 करोड़ रुपये था, वहीं लद्दाख को चालू वित्त वर्ष के समान 5,958 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई ने केन्द्र सरकार के बजट का स्वागत किया और इसे समाज के हर वर्ग के लिए लाभदायक और आम आदमी को राहत देने वाला बताया है। वहीं कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने भी बजट की तारीफ करते हुए इस सभी वर्गों को कुछ न कुछ देने वाला बताया। प्रदेश भाजपा प्रधान रविन्द्र रैना ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से मध्यवर्गीय, युवा,गरीब, किसान, कर्मचारियों सहित आम आदमी को लाभ होगा।

माज के हर वर्ग के लिए इस बजट में कुछ न कुछ है और जम्मू-कश्मीर को भी विकास कार्यों सहित अन्य योजनओं के लिए एक बेहतर राशि मिली है। इससे जम्मू-कश्मीर में विकास और विकास योजनाएं और तेजी से बढ़ेंगी। इसके लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हैं। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग को राहत के साथ-साथ सबको कुछ न कुछ दिया गया है। समय आने पर इस बजट पर हम अपनी बात रखेंगे।

बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रो. वीरेन्द्र कुंडल ने कहा कि मोदी सरकार हर क्षेत्र में बहुत बढ़िया काम कर रही है। समाज के हर वर्ग का विशेष ध्यान रखा जा रहा हैए जो वित मंत्री निर्मला सीमारमण के बजट में भी साफ दिख रहा है। इस बजट ने किसी को भी निराश नहीं किया है बल्कि देशवासियों में एक उत्साह व उमंग भरी है। इस बजट में मध्यवर्ग, गरीब, विद्यार्थी, किसान, शिक्षा, स्वास्थय, विकास समाज के हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है। यह बजट आशा भरा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)