Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशबजट पर संसद में खूब बरसे अखिलेश यादव, कहा- लखनऊ ने दिल्ली...

बजट पर संसद में खूब बरसे अखिलेश यादव, कहा- लखनऊ ने दिल्ली को नाराज कर दिया

Budget 2024, नई दिल्लीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट की जहां बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दल खुलकर तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष इसकी जमकर आलोचना कर रहा है। इस बीच समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बजट के बहाने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।

संसद में खूब बरसे अखिलेश यादव

अखिलेश ने परोक्ष रूप से दिल्ली और लखनऊ के बीच और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के भीतर चल रही राजनीतिक खींचतान पर तंज करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि लखनऊ ने दिल्ली को नाराज कर दिया है। इसका असर बजट पर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि हम युवाओं के लिए पैकेज की मांग करते हैं। लेकिन सरकार पैकेज देकर काम चला रही है।

दरअसल संसद में आज यानी बुधवार से बजट पर चर्चा होनी है। लेकिन संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने केंद्र सरकार के बजट का जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। विरोध प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, हम सब मांग कर रहे थे कि किसानों को एमएसपी मिले, लेकिन किसानों की जगह उन गठबंधन सहयोगियों को समर्थन मूल्य दिया जा रहा है जो अपनी सरकार बचा रहे हैं।

अखिलेश ने यूपी की उपेक्षा का लगाया आरोप

अखिलेश यादव ने आगे कहा, “सरकार महंगाई को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पाई। उत्तर प्रदेश को कुछ नहीं मिला। डबल इंजन की सरकार से यूपी को डबल फायदा मिलना चाहिए था। मुझे लगता है कि लखनऊ के लोगों ने दिल्ली के लोगों को नाराज कर दिया है। डबल इंजन की सरकार का क्या फायदा।”

ये भी पढ़ेंः-‘ये बजट कुर्सी बचाने वाला है’…पूर्व CM राबड़ी देवी का मोदी सरकार पर तंज

अखिलेश यादव ने सरकार पर बजट में यूपी की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास बिहार जा रहा है, आपने यूपी क्यों छोड़ दिया? उन्होंने कहा कि अगर हमें बिहार में बाढ़ रोकनी है तो नेपाल और यूपी में बाढ़ रोके बिना हम बिहार में बाढ़ कैसे रोक सकते हैं। अगर सरकार पहले यूपी और नेपाल में बाढ़ रोक ले तो बिहार में बाढ़ अपने आप रुक जाएगी।

नीट पर भी सरकार को घेरा

नीट के मामले पर उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के सामने हम क्या कह सकते हैं? लेकिन यह सवाल मन में आता है कि एक ही सेंटर पर इतने सारे छात्र कैसे पास हो रहे हैं। सरकार और शिक्षा मंत्री से हमारी यही मांग है कि यूपी में एक ऐसा सेंटर होना चाहिए जहां से सबसे ज्यादा बच्चे नीट पास करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें