BSF ने एक बांग्लादेशी तस्कर को 4 मवेशियों के साथ किया गिरफ्तार

0
32

मुर्शिदाबाद: दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत सीमा चौकी बोयराघाट अंतर्गत इलाके में 115वीं वाहिनी के जवानों ने बीएसएफ की खुफिया विभाग की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गंगा नदी के रास्ते अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने की कोशिश कर रहे एक बांग्लादेशी तस्कर को चार मवेशियों के साथ पकड़ा। पकड़े गए तस्कर की पहचान जाहिरुल अली के रूप में हुई जो बांग्लादेश का निवासी है।

मंगलवार को बीएसएफ ने बताया कि पकड़े गए तस्कर ने प्रांत प्रारंभिक पूछताछ में तीन दिन पहले भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने की बात कबूल की है। तस्कर ने बताया कि मुर्शिदाबाद के मालदापाड़ा गांव के निवासी विश्वनाथ ने उसे चार मवेशी दिए थे, जिन्हें लेकर वह नदी के रास्ते बांग्लादेश की ओर जा रहा था। परंतु जवानों ने उसे अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करने से पहले ही मवेशियों समेत पकड़ लिया।

ये भी पढ़ें-IFFCO निदेशकों के खिलाफ दर्ज PMLA मामले में संजय जैन गिरफ्तार

आगे उसने पूछताछ में खुलासा किया कि ये मवेशियां वह आगे बांग्लादेशी तस्कर लदिम को सौंपने वाला था और इस काम के लिए उसे 20 हजार रुपए मिलने वाले थे। पकड़े गए तस्कर को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रघुनाथगंज थाना को सौंप दिया गया है। 115वीं वाहिनी के कमांडिंग आफिसर ने अपने जवानों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह उनके जवानों द्वारा ड्यूटी पर दिखाई गई सतर्कता के कारण ही संभव हो पाया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें