Featured दुनिया

यूक्रेन के समर्थन में खुलकर सामने आया ब्रिटेन, एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम सहित अन्य सैन्य मदद का किया ऐलान

लंदनः रूस के आक्रमण से जूझ रहे यूक्रेन को ब्रिटेन ने एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम सहित अन्य सैन्य मदद देने का ऐलान किया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यूक्रेन के लिए एंटी-एयरक्राफ्ट सिस्टम स्टारस्ट्रेक के साथ ही अन्य सैन्य मदद मुहैया कराई जाएगी। ब्रिटेन ने नाटो रक्षा प्रमुखों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि नाटो की बैठक के दौरान ब्रिटिश रक्षामंत्री ने यूक्रेन को घातक और गैर-घातक समेत सैन्य आपूर्ति मुहैया कराए जाने पर सहमति व्यक्त की।

ये भी पढ़ें..भारतीय मिसाइल ट्रैक न कर पाने पर पाकिस्तानी वायुसेना के तीन अधिकारी बर्खास्त

जानकारी के अनुसार, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए अतिरिक्त मदद का ऐलान किया है। रूस के हमले का सामना कर रहे यूक्रेन को 80 करोड़ डालर (करीब छह हजार करोड़ रुपये) की सुरक्षा मदद दी जाएगी। अमेरिकी राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस ने एक बयान में इसकी घोषणा की। वहीं रूस ने अमेरिका को गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी क्षमता के साथ जवाब दिया जाएगा। सभी को उनकी जगह पहुंचा दिया जाएगा। रूसी सुरक्षा परिषद के डिप्टी सेक्रेटरी दमित्रि मेदवेदेव ने आरोप लगाया कि रूस को झुकाने के लिए पश्चिम ने साजिश रची।

इधर, क्रेमलिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान पर नाराजगी जाहिर की है, जिसमें उन्होंने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन का युद्ध अपराधी बताया। रूसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने कहा कि यह अक्षम्य बयान है। जबकि रूस के डिजिटल मंत्रालय ने बताया कि सरकारी वेबसाइटें साइबर हमले का सामना कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)