Home उत्तर प्रदेश सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिला संतों का साथ, फिर क्यों रद्द...

सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिला संतों का साथ, फिर क्यों रद्द हो गयी अयोध्या रैली

MP-brijbhushan-singh

अयोध्याः पहलवानों द्वारा लगाये गये यौन आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) ने शुक्रवार को अयोध्या में होने वाली जन जागरूकता रैली को स्थगित करने का ऐलान किया है। भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि रैली को फिलहाल पुलिस जांच के कारण स्थगित किया जा रहा है। भाजपा सांसद ने फेसबुक पेज पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि समाज में फैली कुरीतियों पर चर्चा के लिए 5 जून को अयोध्या में संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के चलते कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए टाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें..WTC Final: भारत की जीत में ये पांच कंगारू ख‍िलाड़ी बनेंगे…

क्षेत्राधिकारी एसपी गौतम के अनुसार पांच जून को राम कथा पार्क में किसी तरह का कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी गयी है। इस दिन विश्व पर्यावरण दिवस का आधिकारिक आयोजन होना है। बीजेपी सांसद और रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (BrijBhushan Sharan Singh) पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। डब्ल्यूएफआई के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए विनेश फोगट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सहित प्रमुख पहलवानों का 23 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version