Home जम्मू कश्मीर अमित शाह ने गांधी-अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर साधा निशाना, बोले- ‘घाटी...

अमित शाह ने गांधी-अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर साधा निशाना, बोले- ‘घाटी में आतंक फैलाने में इनका सबसे बड़ा हाथ’

amit-shah-jammu

Jammu and Kashmir Election 2024, पुंछ: विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। शाह ने शनिवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह विधानसभा चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों के शासन को खत्म करने जा रहा है। नेहरू-गांधी परिवार, अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार, इन तीनों परिवारों ने यहां लोकतांत्रिक शासन की राह में बाधाएं खड़ी कीं। अगर 2014 में मोदी सरकार नहीं आती तो पंचायत, ब्लॉक और जिला चुनाव नहीं होते।

तीन परिवारों ने घाटी में फैलाया आतंकवाद

बता दें कि पुंछ जिले के मेंढर में एक चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा कि अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 1990 के दशक से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाया। 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में कितनी गोलीबारी होती थी। पहले यहां गोलीबारी होती थी क्योंकि यहां के आका पाकिस्तान से डरते थे लेकिन अब पाकिस्तान प्रधानमंत्री मोदी से डरता है। उनमें गोली चलाने की हिम्मत नहीं है और अगर वे गोली चलाएंगे तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा। आज मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है। यहां के युवाओं को पत्थर की जगह लैपटॉप दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः- Kolkata Rape Case: बंगाल में स्वास्थ्य सेवाएं फिर से बहाल, 43 दिन बाद काम पर लौटे डॉक्टर

विपक्षी दलों पर जमकर बोला हमला

भाजपा के वरिष्ठ नेता शाह ने विपक्षी दलों पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा है कि वे आरक्षण खत्म कर देंगे जबकि हम कह रहे हैं कि हम गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी लोगों को पदोन्नति में भी आरक्षण देंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के आने के बाद ओबीसी, पिछड़ा वर्ग, गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी लोगों को आरक्षण मिला। जब मैंने बिल पेश किया तो फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने इसका विरोध किया और यहां गुज्जर भाइयों को भड़काना शुरू कर दिया। जब मैं राजौरी आया तो मैंने वादा किया था कि हम गुज्जर भाइयों का आरक्षण कम नहीं करेंगे और पहाड़ियों को भी आरक्षण देंगे और हमने वह वादा पूरा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version