Home फीचर्ड मतदान करने की दिलाई गई शपथ, स्कूली बच्चों ने नाटक कर लोगों...

मतदान करने की दिलाई गई शपथ, स्कूली बच्चों ने नाटक कर लोगों को किया जागरुक

rewari-news

Rewari News : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार जिला में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप अभियान के तहत निरंतर जागरूकता गतिविधियां की जा रही हैं, साथ ही विभिन्न विभागों, संस्थाओं और स्कूल व कॉलेजों द्वारा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ    

अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप नोडल अधिकारी अनुपमा अंजलि के दिशा निर्देशों पर शनिवार को सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा स्वीप टीमों द्वारा रेवाड़ी बस स्टैंड, न्यू एरा पब्लिक स्कूल गुज्जरवास, कोसली के विभिन्न स्थानों व नाहर राजकीय महाविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किय गया। जहां, लोगों को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए, देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादाओं को बनाये रखने के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई गई।

ये भी पढ़ें: मस्जिद विवाद को लेकर सिरमौर में हिन्दू संगठनों ने किया जोरदार प्रदर्शन

Rewari News: बच्चों ने नाटक द्वारा लोगों को किया जागरुक 

सतीश मस्तान के निर्देशन में बच्चे नाटक के द्वारा लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित व जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। करनावास स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अनिल कुमार, कोसली सरपंच रामकिशन, सरपंच नाहर महेंद्र सिंह, राजकीय महाविद्यालय प्राचार्य, प्रवक्ता डॉ ज्योत्सना, सुधीर तथा पूनम सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version