Raipur News: पहली बारिश में बहा दो गांवों को जोड़ने वाला पुल, प्रशासन पर उठे सवाल

0
21
raipur-bridge-news

Raipur News: छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है वहीं मौसम विभाग ने भी रायपुर संभाग व बिलासपुर संभाग से लगे जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में आंधी चलने के साथ बिजली भी गिर सकती है।

तेज बारिश से टूटा पुल

बता दें, बीती रात में बीजापुर समेत तमाम इलाकों में तेज बारिश हुई। जिसमें छोटे-छोटे नदी, नाले और खेतों में पानी भर गया है इतना ही नही बल्कि इलाके के कई घरों के अंदर पानी भर गया। वहीं तेज बारिश के चलते बीजापुर के ग्राम मलगोड़ा और कोतापाल ग्राम से बीजापुर को जोड़ने वाली सड़क पर बना पुल भी ढ़ह गया। जिसकी वजह से लोगों का आवागमन बंद हो गया।

MP Weather Update: मानसून की बौछारों से भीगा मध्यप्रदेश, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

मौसम विभाग ने दी जानकारी  

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज दिन भर घने बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है साथ ही मौसम विभाग ने दंतेवाड़ा, जगदलपुर, नारायणपुर, बस्तर, कोंडागांव, बलौदाबजार, बिलासपुर, मुंगेली, व दुर्ग समेत अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)