Home दिल्ली BPCL Profit : जुलाई-सितंबर तिमाही में BPCL को 8,243 करोड़ का मुनाफा

BPCL Profit : जुलाई-सितंबर तिमाही में BPCL को 8,243 करोड़ का मुनाफा

BPCL profits of Rs 8,243 crore in July-September quarter

BPCL Profit: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है। जुलाई-सितंबर तिमाही में BPCL ने 8,243.55 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

पेट्रोलियम कंपनी BPCL ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि वह वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में फिर से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने 8,243.55 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 338.49 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में बीपीसीएल की रिफाइनिंग और मार्केटिंग कारोबार से कर-पूर्व आय 11,283.29 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 123.17 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालांकि, बीपीसीएल का राजस्व पिछले साल के 1.28 लाख करोड़ रुपये से गिरकर 1.16 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

यह भी पढ़ें-Diabetes नियंत्रित करने में प्रभावी है समय-समय पर उपवास करना, शोध में दावा

BPCL के मुताबिक दूसरी तिमाही में उसे 18,887.85 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड आय हुई है। इस दौरान कंपनी ने कच्चे तेल को ईंधन में बदलकर 15.42 डॉलर प्रति बैरल की कमाई की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका सकल रिफाइनिंग मार्जिन 22.30 डॉलर प्रति बैरल था। इसके अलावा वित्त वर्ष 23-24 की दूसरी तिमाही में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की एबिटा आय 13,679.21 करोड़ रुपये थी जबकि वित्त वर्ष 22-23 की समान तिमाही में यह 1,991.41 करोड़ रुपये थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version