कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात पिकअप खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। संघर्ष में घायल एक पक्ष के दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गजनेर थाना क्षेत्र के शाहजहाँपुर निनाया निवासी मोहन शुक्ला और सत्यनारायण के बीच कुछ जमीन विवाद चल रहा था। इसकी शिकायत पहले भी की गयी थी। गुरुवार देर रात एक बार फिर दोनों लोग आमने-सामने आ गए। यह घटना तब हुई जब सत्यनारायण के परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला और घर के पास खाली जगह पर कुछ निर्माण सामग्री रखी हुई थी। गांव में रहने वाले मोहन शुक्ला अपनी पिकअप उसी जगह पर खड़ी करते हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। मारपीट में सत्यनारायण व उनके पक्ष के कई लोग घायल हो गये। घायल हालत में सत्यनारायण और उनके भाई रामवीर को आनन-फानन में कानपुर के हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
यह भी पढ़ेंः-फर्नीचर शॉप की आड़ में बनाए जा रहे थे अवैध हथियार, छापेमारी में 2 चढ़े STF के हत्थे
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि गांव में दो पक्षों के बीच पिकअप खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। इस घटना में एक पक्ष के सगे भाइयों की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोग घायल हैं। घटना में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एहतियात के तौर पर अन्य आरोपियों की तलाश के लिए गांव में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)